खटीमा: पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सब इंस्पेक्टरों के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने डीजीपी और आईजी की ओर से जारी निर्देशों से अवगत कराया. सभी सब इंस्पेक्टरों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. साथ ही वर्ष भर रही पुलिस की गतिविधियों की भी समीक्षा की.
उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत खटीमा कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने अपने अधीनस्थ सब इंस्पेक्टरों के साथ मीटिंग की. मीटिंग में सीओ मनोज ठाकुर ने नवनियुक्त डीजीपी और आईजी की ओर से पुलिस को जारी निर्देशों के बारे में बताया.
ये भी पढ़ें: पति के दोस्त ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, Video Viral करने की दी धमकी
खटीमा कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में सीओ ने वर्ष भर की गतिविधियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद सब इंस्पेक्टरों को लंबित मामलों को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सत्यापन कार्य में तेजी लाने, वांछित अभियुक्तों को पकड़ने, विवेचना को तत्काल निस्तारित करने, मालखाने के डिस्पोजल के मामलों को निपटाने और क्षेत्र में हो रही चोरियों का जल्द पर्दाफाश करने पर मंथन किया.