खटीमाः उधमसिंह नगर जिले में पुलिस बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए शातिर अपराधियों और वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही है. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत खटीमा की झनकईया थाना पुलिस ने न्यायालय द्वारा वांछित वारंटी को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः चीन-नेपाल बॉर्डर के पास ITBP ने संदिग्ध शख्स को पकड़ा, पूछताछ में जुटीं एजेंसियां
जिले में पुलिस शातिर अपराधियों और वारंटियों के पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला रही है. ताकि जिले में बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके. झनकईया पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर न्यायालय द्वारा वांछित एक वारंटी अखलाक को पकड़ने के लिए खटीमा मस्जिद के पास उसके घर पर छापा मारा. हालांकि आरोपी अखलाक घर पर नहीं होने के कारण पुलिस के हाथ में नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अखलाक को उसकी ससुराल ग्राम मोहलिया थाना बहेड़ी यूपी से गिरफ्तार किया. पुलिस ने अखलाक को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है.