खटीमा: उधमसिंह नगर की खटीमा पुलिस द्वारा अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए संदिग्ध लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत खटीमा पुलिस ने एक शख्स को 315 बोर के तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
खटीमा पुलिस ने मंगलवार रात चेकिंग के दौरान एक युवक को खटीमा मुख्य बाजार से संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ा. पुलिस द्वारा युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पकड़े गए युवक की पहचान आरिफ अंसारी निवासी खटीमा के रूप में हुई है. पुलिस ने शख्स के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: गश्त के दौरान भालू ने वनकर्मियों पर किया हमला, मारनी पड़ी गोली
वहीं, खटीमा सीओ मनोज ठाकुर ने मीडिया को बताया कि खटीमा पुलिस द्वारा आरिफ अंसारी को 315 बोर के तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.