खटीमा: बंजारी फार्म निवासी विवाहिता की दहेज को लेकर की गई हत्या के मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. मामले में इसी साल 23 जून को दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. मृतका रजनी के परिजनों ने दामाद पुष्कर पर आरोप लगाया था कि शादी के बाद उन्होंने अपनी सामर्थ्य से उसे दहेज दिया, लेकिन फिर भी वह रजनी के साथ मारपीट करता था. इस बीच एक दिन पुष्कर ने रजनी को जहर देकर मार डाला.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 2015 में रजनी की सेजला निवासी पुष्कर धामी के साथ शादी हुई थी. लेकिन पांच साल बाद ही 23 जून 2019 को रजनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने उसके पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था.
खटीमा पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के छह माह की जांच के बाद मुख्य आरोपी पुष्कर को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित पक्ष का कहना था कि उन्होने अपनी सामर्थ्य के अनुसार पुष्कर को दहेज दिया था. लेकिन शादी के बाद से उनकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था और एक दिन 23 जून 2019 को जहर देकर उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें: चंदा जुटाकर लोग कर रहे अलाव की व्यवस्था, निगम की उदासीनता से नाराज लोग
जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी. रविवार को जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने चार्जशीट लगाकर मृतका रजनी के पति पुष्कर धामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.