खटीमा: नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर पिछले कई दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नगर पालिका कर्मचारियों ने पोस्ट ऑफिस रोड स्थित दर्जनों फड़ वालों की दुकानों को हटाने का अल्टीमेटम दिया है. अचानक मिले अल्टीमेटम से परेशान फड़ वालों ने नगर पालिका के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, साथ ही धरना प्रदर्शन किया.
नगर पालिका द्वारा दिए गए अल्टीमेटम से नाराज फड़ वालों ने पालिका पर हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाया है. फड़ वालों का कहना है कि हाईकोर्ट ने पूर्व में आदेश दिया था कि हमें हटाने से पहले वेंडर जोन बसाया जाए. लेकिन नगर पालिका प्रशासन वेंडर जोन बसाने से पहले ही उन्हें हटा रहा है. जिसके विरोध में वह नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ खटीमा तहसील में प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल आयुक्त ने कुंभ निर्माण कार्यों की ली समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में हाईकोर्ट के आदेश पर विगत कई दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है. जिसके तहत नगर पालिका कर्मचारियों ने पोस्ट ऑफिस रोड पर फड़ लगाकर रोजी-रोटी कमा रहे दर्जनों फड़ वालों को वहां से हटने का अल्टीमेटम दिया है. अचानक मिले अल्टीमेटम से परेशान दर्जनों फड़ वालों ने एसडीएम कार्यालय खटीमा पर धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.