खटीमा: हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं, भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है. इसी कड़ी में खटीमा के बाजार अलग-अलग तरह के राखियों से सज चुके हैं. इस साल ये त्योहार 15 अगस्त को मनाया जाएगा.
रक्षाबंधन पर्व को लेकर जहां पूरे प्रदेश में बाजार सज चुके हैं. खरीदारी को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. खटीमा के बाजार अलग-अलग तरह की स्टाइलिश राखियों से सज गए हैं. इस बार शहर में गुजराती राखियों ने धूम मचा रखी है. दुकानदारों का कहना है कि गुजरात की खूबसूरत राखियां महिलाओं को काफी पसंद आ रही हैं. साथ ही हर बार की तरह डोरेमॉन, शिनचैन की राखियों के साथ हेलीकॉप्टर वाली राखियां बच्चों को लुभा रही हैं.
पढ़ें: डॉप्लर रडार के जरिए मिलेगी सटीक जानकारी, आपदाओं से निपटने को तैयार सरकार
वहीं, राखी की खरीदारी को लेकर महिलाओं का कहना है कि स्टाइलिश राखियों की रेंज देखकर काफी खुश हैं. साथ ही पांच रुपए से लेकर ऊंचे दाम वाले राखी भी बाजार में मौजूद हैं.