ETV Bharat / state

उत्तराखंड के बाजार में गुजराती राखियों की धूम, महिलाएं जमकर कर रहीं खरीदारी - most demanded rakhi

इस साल रक्षाबंधन के मौके पर खटीमा के बाजारों में गुजराती राखियों की काफी धूम है, . दुकानदारों का कहना है कि गुजरात की खूबसूरत राखियां महिलाओं को काफी पसंद आ रही हैं.

रक्षाबंधन को लेकर सजे बाजार.
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 9:57 AM IST

Updated : Aug 14, 2019, 10:10 AM IST

खटीमा: हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं, भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है. इसी कड़ी में खटीमा के बाजार अलग-अलग तरह के राखियों से सज चुके हैं. इस साल ये त्योहार 15 अगस्त को मनाया जाएगा.

रक्षाबंधन को लेकर सजे बाजार.

रक्षाबंधन पर्व को लेकर जहां पूरे प्रदेश में बाजार सज चुके हैं. खरीदारी को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. खटीमा के बाजार अलग-अलग तरह की स्टाइलिश राखियों से सज गए हैं. इस बार शहर में गुजराती राखियों ने धूम मचा रखी है. दुकानदारों का कहना है कि गुजरात की खूबसूरत राखियां महिलाओं को काफी पसंद आ रही हैं. साथ ही हर बार की तरह डोरेमॉन, शिनचैन की राखियों के साथ हेलीकॉप्टर वाली राखियां बच्चों को लुभा रही हैं.

पढ़ें: डॉप्लर रडार के जरिए मिलेगी सटीक जानकारी, आपदाओं से निपटने को तैयार सरकार

वहीं, राखी की खरीदारी को लेकर महिलाओं का कहना है कि स्टाइलिश राखियों की रेंज देखकर काफी खुश हैं. साथ ही पांच रुपए से लेकर ऊंचे दाम वाले राखी भी बाजार में मौजूद हैं.

खटीमा: हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं, भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है. इसी कड़ी में खटीमा के बाजार अलग-अलग तरह के राखियों से सज चुके हैं. इस साल ये त्योहार 15 अगस्त को मनाया जाएगा.

रक्षाबंधन को लेकर सजे बाजार.

रक्षाबंधन पर्व को लेकर जहां पूरे प्रदेश में बाजार सज चुके हैं. खरीदारी को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. खटीमा के बाजार अलग-अलग तरह की स्टाइलिश राखियों से सज गए हैं. इस बार शहर में गुजराती राखियों ने धूम मचा रखी है. दुकानदारों का कहना है कि गुजरात की खूबसूरत राखियां महिलाओं को काफी पसंद आ रही हैं. साथ ही हर बार की तरह डोरेमॉन, शिनचैन की राखियों के साथ हेलीकॉप्टर वाली राखियां बच्चों को लुभा रही हैं.

पढ़ें: डॉप्लर रडार के जरिए मिलेगी सटीक जानकारी, आपदाओं से निपटने को तैयार सरकार

वहीं, राखी की खरीदारी को लेकर महिलाओं का कहना है कि स्टाइलिश राखियों की रेंज देखकर काफी खुश हैं. साथ ही पांच रुपए से लेकर ऊंचे दाम वाले राखी भी बाजार में मौजूद हैं.

Intro:summary- रक्षाबंधन के त्यौहार पर गुलजार हुए बाजार। बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़। भाइयों की कलाइयों के लिए राखी खरीद रही महिलाओं को गुजराती राखियां आ रही है पसंद।

नोट-खबर एफटीपी में -raksha bandan par gujrati rakhiyo ki dhoom- नाम के फोल्डर में है।

एंकर- भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर बाजार में छायी रौनक। भाइयों के लिए राखी खरीदने बाजार में उमड़ी बहने। बाजार में गुजराती राखियों का छाया क्रेज।


Body:वीओ- रक्षाबंधन पर्व को लेकर जहां पूरे प्रदेश में बाजार सज चुके हैं। वही सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में खरीददारी को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। खटीमा के बाजार विभिन्न प्रकार की स्टाइलिश राखियों से भरे पड़े हैं। वही सबसे ज्यादा इस बार गुजराती राखियों ने अपनी धूम मचाई है। दुकानदारों के अनुसार गुजरात की खूबसूरत राखिया महिलाये काफी पसंद कर रही हैं। बच्चों के लिए हर बार की तरह डोरेमोन- शिनचैन की राखीयों के साथ हेलीकॉप्टर वाली राखियां बच्चों को लुभा रही है। राखीयो की खरीददारों को लेकर जा महिलाओं का हुजूम बाजार में उमड़ पड़ा है। वहीं बाजार में खरीददारी को पहुंची बहने इस बार स्टाइलिश राशियों की रेंज देखकर क्योंकि देखकर काफी खुश हैं। साथ ही दुकानदार विभिन्न रंगों के साथ पांच रुपए से लेकर दस रुपए तक की राखियों के लिए इस बार बाजार में आने की बात कह रहे हैं। वहीं दुकानदारों का कहना है कि इस बार भी गुजराती राखियां सबसे ज्यादा महिलाओं को लुभा रही है।

बाइट-रेखा राखी खरीद रही महिला

बाइट-प्रियंका राखी खरीद रही महिला

बाइट-सुभाष दुकानदार


Conclusion:
Last Updated : Aug 14, 2019, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.