खटीमाः सीमांत क्षेत्र खटीमा के नेपाल बॉर्डर से सटे कई गांवों में किसानों के खेतों में पानी भरा होने से भारी नुकसान हो रहा है. शारदा नहर से रिसकर पानी खेतों में पहुंचने से किसान खेतों में फसल नहीं लगा पा रहे हैं. वहीं खेतों में खड़ी गन्ने की फसल भी काटने में भारी परेशानी आ रही है. उधम सिंह नगर जनपद के नगरा तराई, नारायण नगर और दमगड़ा सहित कई गांवों में किसानों को यूपी सिंचाई विभाग की मनमानी के चलते भारी नुकसान हो रहा है.
खटीमा से होकर यूपी तक जाने वाली शारदा नहर काफी जर्जर हालत में है. जिस वजह से पानी रिसकर आसपास के कई गांवों के खेतों में भर जाता है. इस बार भी शारदा नहर में काफी पानी यूपी में सिंचाई के लिए छोड़ा गया है. जिसके चलते शारदा नहर से पानी रिसकर नगरा तराई-नारायण नगर और दमगड़ा सहित कई गांवों के खेतों में भर गया है.
यह भी पढ़ेंः देवभूमि में ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
सीमांत क्षेत्र के इन खेतों में लगा गन्ना पक चुका है, लेकिन कट नहीं पा रहा है और न ही धान की फसल लग पा रही है. जिससे क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, किसानों ने यूपी सिंचाई विभाग से 2 से 3 महीने शारदा नहर बंद करने की मांग की.