ETV Bharat / state

शारदा नहर से सीमांत क्षेत्र में भारी नुकसान, रिसाव की वजह से दलदल बने खेत - शारदा नहर की जर्जर हालत

जर्जर हो चुकी शारदा नहर का पानी रिसकर सीमांत क्षेत्र के खेतों में पहुंचने से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है. खेतों में पानी भरा होने के चलते किसान खेतों में धान की फसल नहीं लगा पा रहे हैं.

sharda-canal
शारदा नहर
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 2:15 PM IST

खटीमाः सीमांत क्षेत्र खटीमा के नेपाल बॉर्डर से सटे कई गांवों में किसानों के खेतों में पानी भरा होने से भारी नुकसान हो रहा है. शारदा नहर से रिसकर पानी खेतों में पहुंचने से किसान खेतों में फसल नहीं लगा पा रहे हैं. वहीं खेतों में खड़ी गन्ने की फसल भी काटने में भारी परेशानी आ रही है. उधम सिंह नगर जनपद के नगरा तराई, नारायण नगर और दमगड़ा सहित कई गांवों में किसानों को यूपी सिंचाई विभाग की मनमानी के चलते भारी नुकसान हो रहा है.

खटीमा से होकर यूपी तक जाने वाली शारदा नहर काफी जर्जर हालत में है. जिस वजह से पानी रिसकर आसपास के कई गांवों के खेतों में भर जाता है. इस बार भी शारदा नहर में काफी पानी यूपी में सिंचाई के लिए छोड़ा गया है. जिसके चलते शारदा नहर से पानी रिसकर नगरा तराई-नारायण नगर और दमगड़ा सहित कई गांवों के खेतों में भर गया है.

शारदा नहर से खेतों को नुकसान.

यह भी पढ़ेंः देवभूमि में ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

सीमांत क्षेत्र के इन खेतों में लगा गन्ना पक चुका है, लेकिन कट नहीं पा रहा है और न ही धान की फसल लग पा रही है. जिससे क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, किसानों ने यूपी सिंचाई विभाग से 2 से 3 महीने शारदा नहर बंद करने की मांग की.

खटीमाः सीमांत क्षेत्र खटीमा के नेपाल बॉर्डर से सटे कई गांवों में किसानों के खेतों में पानी भरा होने से भारी नुकसान हो रहा है. शारदा नहर से रिसकर पानी खेतों में पहुंचने से किसान खेतों में फसल नहीं लगा पा रहे हैं. वहीं खेतों में खड़ी गन्ने की फसल भी काटने में भारी परेशानी आ रही है. उधम सिंह नगर जनपद के नगरा तराई, नारायण नगर और दमगड़ा सहित कई गांवों में किसानों को यूपी सिंचाई विभाग की मनमानी के चलते भारी नुकसान हो रहा है.

खटीमा से होकर यूपी तक जाने वाली शारदा नहर काफी जर्जर हालत में है. जिस वजह से पानी रिसकर आसपास के कई गांवों के खेतों में भर जाता है. इस बार भी शारदा नहर में काफी पानी यूपी में सिंचाई के लिए छोड़ा गया है. जिसके चलते शारदा नहर से पानी रिसकर नगरा तराई-नारायण नगर और दमगड़ा सहित कई गांवों के खेतों में भर गया है.

शारदा नहर से खेतों को नुकसान.

यह भी पढ़ेंः देवभूमि में ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

सीमांत क्षेत्र के इन खेतों में लगा गन्ना पक चुका है, लेकिन कट नहीं पा रहा है और न ही धान की फसल लग पा रही है. जिससे क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, किसानों ने यूपी सिंचाई विभाग से 2 से 3 महीने शारदा नहर बंद करने की मांग की.

Intro:summary-जर्जर हो चुकी शारदा नहर का पानी रिस कर सीमांत क्षेत्र के किसानों के खेतों में पहुंचा। खेतों में पानी भरा होने के चलते किसान खेतों में नहीं लगा पा रहे हैं धान की फसल। सीमांत क्षेत्र किसानों को हो रहा है भारी नुकसान।

नोट- ख़बर एफटीपी में -kisano ki pida नाम के फोल्डर में है।

एंकर- सीमांत क्षेत्र खटीमा के नेपाल बॉर्डर से सटे कई गांवों में किसानों को खेतों में पानी भरा होने के चलते हो रहा है भारी नुकसान। शारदा नहर से रिस कर पानी सीमांत क्षेत्र किसानों के खेतों में पहुंचने से किसान खेतों में नहीं लगा पा रहे हैं धान की फसल। वहीं खेतों में खड़ी गन्ने की फसल भी काटने में आ रही है भारी परेशानी।


Body:वीओ- उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में नेपाल बॉर्डर से लगे नगरा तराई नारायण नगर और दमगड़ा सहित कई गांव में किसानों को यूपी सिंचाई विभाग की मनमानी के चलते हो रहा है भारी नुकसान। सीमांत क्षेत्र खटीमा से होकर यूपी तक जाने वाली शारदा नहर काफी जर्जर हालत में हो चुकी है। जब शारदा नहर पानी से भरकर चलती है तो पानी रिस कर आसपास के कई गांवों के किसानों के खेतों में भर जाता है। इस बार भी शारदा नहर में काफी पानी यूपी में सिंचाई के लिए छोड़ा गया है। जिसके चलते शारदा नहर से पानी रिस कर नगरा तराई - नारायण नगर और दमगड़ा सहित.कई गांवों के खेतों में भर गया है। खेतों में भरा पानी होने के कारण किसान खेतों में खड़ी गन्ने की फसल नहीं काट पा रहे हैं। और जिन खेतों में किसानों ने गन्ने की फसल काट ली है और वह खेतों में पानी के कारण दलदल हो चुकी है और दलदल के कारण खेतों में धान की फसल किसान नहीं लगा पा रहे हैं। सीमांत क्षेत्र के इन गांव के किसानों के खेतों में लगा गन्ना पक चुका है लेकिन कट नहीं पा रहा है और ना ही धान की फसल लग पा रही है। जिससे क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। और यदि यह स्थिति ऐसे ही बनी रही तो किसानों को आगे भुखमरी की स्थिति आ जाएगी। इसलिए किसानों ने यूपी सिंचाई विभाग से 2 से 3 महीने शारदा नहर बंद करने की मांग की।

बाइट- लेखराज सिंह पीड़ित किसान

बाइट- निर्मल सिंह पीड़ित किसान

बाइट- किशोर चंद जोशी। कर्मचारी यूपी सिंचाई विभाग


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.