खटीमा: क्षेत्र में वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी अवैध लकड़ी तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, शुक्रवार देर रात वन विभाग की टीम ने सेमल की लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा. चेकिंग के दौरान वन विभाग की टीम को सेमल की लकड़ी की ट्राली के अंदर शीशम की लकड़ी भी बरामद हुई है. जिसके बाद वन विभाग ने ट्रैक्टर ट्राली सीज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि, पूर्व में भी वन विभाग ने चेकिंग के दौरान लाखों रुपए की सागौन और खैर की लकड़ी भी पकड़ी थी.
पढ़ें: उत्तराखंड: रामास्वामी बने सेवा का अधिकार के मुख्य आयुक्त
वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के दौरान लाखों रुपए की लकड़ी पकड़ी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी वन विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी.