खटीमा: नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश पर खटीमा प्रशासन में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन ने साफ किया है कि जब तक शहर अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता तब तक उनका ये अभियान जारी रहेगा.
प्रशासन का पीला पंजा मंगलवार को जैसे ही टनकपुर रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ चला, तो वहां व्यापारियों में हड़कंप मंच गया. प्रशासन ने करीब 10 चिन्हित अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया. हालांकि, कुछ व्यापारियों ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन के आगे उनकी एक न चली.
पढ़ें- देहरादून: पैरोल पर छूटने वाले अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर
एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने व्यापारियों से साफ कहा है कि हाईकोर्ट के निर्देश प्रशासन अतिक्रमण हटाने का काम कर रहा है. जिसे किसी भी सूरत में रोका नहीं जा सकता है. इसलिए जो भी व्यापारी अतिक्रमण की जद में है, वह अपना अतिक्रमण स्वयं ध्वस्त कर लें.