खटीमा: खिलडिया गांव में स्थानीय प्रशासन ने वर्ग 4 की जमीन पर बन रहे मकान को बिना नोटिस दिए जेसीबी की मदद से तोड़ा. पीड़ित भवन स्वामी महिला ने स्थानीय प्रशासन पर पड़ोसी के दबाव में आकर मकान तोड़ने का आरोप लगाया. वहीं पड़ोस में वर्ग 4 की भूमि पर बन चुके अन्य भवनों पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत तहसील खटीमा के नेपाल बॉर्डर से लगे गांव खिलड़िया में एसडीएम की अगुवाई में तहसील प्रशासन ने जेसीबी की मदद से वर्ग 4 की भूमि पर बन रहे एक मकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. प्रशासन द्वारा बिना नोटिस के वर्ग 4 की भूमि पर बन रहे मकान को तोड़े जाने से मकान स्वामी पुष्पा देवी एवं उसके छोटे-छोटे बच्चे प्रशासन से मकान न तोड़े जाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी और कुछ ही देर के अंदर पूरा मकान ध्वस्त कर दिया.
बता दें कि खटीमा तहसील क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में भाग 4 की भूमि पर पक्के व कच्चे मकान बने हुए हैं, जिन पर प्रशासन द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं पीड़ित महिला पुष्पा देवी ने अपने पड़ोसी पर स्थानीय प्रशासन से सांठगांठ कर उनका निर्माणाधीन मकान ध्वस्त करवाने का आरोप लगाया है, क्योंकि उनके पड़ोस में ही कई मकान वर्ग चार की भूमि पर बन चुके हैं.
लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं इस पूरे मामले में खटीमा तहसीलदार शुभांगिनी ने बताया कि वर्ग 4 की जमीन पर मकान निर्माण किया जा रहा था. इसलिए मकान को तोड़ा गया है, चूंकि मकान निर्माणाधीन था इसलिए नोटिस जारी नहीं किया गया.