काशीपुर/खटीमा: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की रोकथाम के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर पर काम कर रहा है. इसी कड़ी में काशीपुर में खालसा फाउंडेशन भी कोरोना की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन की मदद के लिए आगे आया है. काशीपुर में खालसा फाउंडेशन की ओर से शहर में सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया गया है.
पढ़ें: आज कांग्रेस की तीन अहम वर्चुअल बैठक, जुड़ेंगे प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव
बता दें कि, खालसा फाउंडेशन पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह, बाबा वचन सिंह, बाबा सुरेन्द्र सिंह, गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब काशीपुर से निरन्तर सेवा कर रहा है. कुछ समय पूर्व ही फाउंडेशन द्वारा धर्मिक स्थलों पर मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए फॉगिंग की जा रही थी. खालसा फाउंडेशन ने पिछले साल में कोरोना काल में सैनिटाइजेशन, लंगर, ब्लड कैंप, लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं के लिए हरा चारा आदि काम किया था.
इस बार खालसा फाउंडेशन ने एक बार फिर शहर में सैनिटाइजेशन का अभियान शुरू किया. जिसके तहत अभी तक कोतवाली, एडिश्नल एसपी ऑफिस, कटोराताल पुलिस चौकी, बांसफोड़न पुलिस चौकी, माता मंदिर रोड, नई सब्जी मंडी से अल्ली खां, किला बाजार आदि स्थानों को सैनिटाइज किया गया.
विधायक ने सैनिटाइज किया
विधायक खटीमा पुष्कर सिंह धामी ने भी नगर पालिका द्वारा नगर में कराए जा रहे सैनेटाइजेशन के कार्य मे उपस्थित होकर मुख्य चौक एवं वाल्मीकि बस्ती इलाके में सैनेटाइजेशन के काम में हाथ बंटाया.
इस दौरान विधायक पुष्कर धामी ने कहा कि खटीमा के ग्रामीण इलाकों में जहां ब्लॉक के माध्यम से सैनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. वहीं नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका के माध्यम से नगर को सैनेटाइज किया जा रहा है.