काशीपुर: बीते दिनों हाईकोर्ट के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने बाजपुर रोड पर नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को ध्वस्त किया था. वहीं, मकान तोड़े जाने के बाद बेघर हुए लोगों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है. ऐसे में इन बेघर हुए लोगों की मदद के लिए खालसा फाउंडेशन आगे आया है. खालसा फाउंडेशन ने बीते कई दिनों से इन लोगों को एक वक्त का खाना नि:शुल्क वितरित कर रहा है.
आपको बता दें कि इससे पहले कोरोना महामारी और लॉकडाउन में भी खालसा फाउंडेशन द्वारा लगातार गरीब और असहाय लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरित किया जा रहा था. अब एक बार फिर जनसेवा का बीड़ा खालसा फाउंडेशन की टीम ने उठाया है. गौरतलब है कि हेमपुर इस्माइल हिम्मतपुर क्षेत्र में बीते 22 अगस्त को स्थानीय प्रशासन के द्वारा हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया था. जिसके चलते कई लोग बेघर हो गए थे.
ये भी पढ़े: रुड़की: आर्थिक मदद ना मिलने से नाराज सैनी समाज, मंत्री मदन कौशिक का पुतला फूंका
वहींस खालसा फाउंडेशन के सदस्य जगमोहन सिंह के ने कहा कि अगर खालसा फाउंडेशन कोरोना काल में लोगों को भोजन की सेवा उपलब्ध करवा सकता है तो इस वक्त इन जरूरतमंद लोगों की भी मदद कर सकता है. इसलिए यह कार्य लगातार खालसा फाउंडेशन के द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है.