ETV Bharat / state

काशीपुर IIM पहुंचे विधायक चीमा, संस्थान की व्यवस्थाओं का लिया जायजा - समस्याएं

मंगलवार को काशीपुर भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आईआईएम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद चीमा संस्थान के निदेशक से भी मिले. विधायक और निदेशक के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.

विधायक हरभजन सिंह चीमा ने किया आईआईएम का निरीक्षण.
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 10:35 PM IST

काशीपुर: उत्तराखंड के आईआईएम का आज स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने निरीक्षण किया. चीमा अपने सहयोगियों के साथ आईआईएम पहुंचे और स्टाफ बातचीत की. इस साथ ही विधायक ने आईआईएम की समस्याओं को गंभीरता से सुना.

विधायक हरभजन सिंह चीमा ने किया आईआईएम का निरीक्षण.

उत्तराखंड के एक मात्र आईआईएम में वर्तमान में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 6 सौ विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. निरीक्षण के दौरान चीमा ने संस्थान के निदेशक कुलभूषण बलूनी से मुलाकात की.

यह भी पढे़-रक्षाबंधन को लेकर बाजार में रौनक, पायलट अभिनन्दन वाली राखियों का दिखा क्रेज

बलूनी ने विधायक चीमा को आईआईएम की मुख्य सड़क के जर्जर होने, आईआईएम को रेल सुविधा दिलाये जाने, संस्थान के कूड़े के निस्तारण के साथ ही विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया. वहीं, विधायक चीमा ने इस बारे में सीएम से वार्ता कर जल्द ही निस्तारण का भरोसा दिलाया.

काशीपुर: उत्तराखंड के आईआईएम का आज स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने निरीक्षण किया. चीमा अपने सहयोगियों के साथ आईआईएम पहुंचे और स्टाफ बातचीत की. इस साथ ही विधायक ने आईआईएम की समस्याओं को गंभीरता से सुना.

विधायक हरभजन सिंह चीमा ने किया आईआईएम का निरीक्षण.

उत्तराखंड के एक मात्र आईआईएम में वर्तमान में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 6 सौ विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. निरीक्षण के दौरान चीमा ने संस्थान के निदेशक कुलभूषण बलूनी से मुलाकात की.

यह भी पढे़-रक्षाबंधन को लेकर बाजार में रौनक, पायलट अभिनन्दन वाली राखियों का दिखा क्रेज

बलूनी ने विधायक चीमा को आईआईएम की मुख्य सड़क के जर्जर होने, आईआईएम को रेल सुविधा दिलाये जाने, संस्थान के कूड़े के निस्तारण के साथ ही विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया. वहीं, विधायक चीमा ने इस बारे में सीएम से वार्ता कर जल्द ही निस्तारण का भरोसा दिलाया.

Intro:Summary- काशीपुर मे स्थित उत्तराखंड के एकमात्र आईआईएम का आज काशीपुर के स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने सहयोगियों के साथ पहुंच शाम निरीक्षण किया। इस दौरान आईआईएम के निदेशक और उनके स्टाफ ने विधायक चीमा के साथ मिलकर वार्ता कर आईआईएम की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आई आई एम के डायरेक्टर कुलभूषण बलूनी से आईआईएम से संबंधित समस्याओं के निराकरण की बात कही।

एंकर - देश के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों में शुमार और उत्तराखंड के एकमात्र आई आई एम काशीपुर में व्याप्त समस्याओं के बारे में संस्थान के निदेशक कुलभूषण बलूनी ने काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा को जानकारी दी साथ ही उन्होंने समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण की बात कही। काशीपुर भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा आज कुंडेश्वरी के एक्सकॉर्ट फ़ार्म स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान में निदेशक से मिलने पहुंचे थे।

Body:बी ओ - उत्तराखंड के एक मात्र आई आई एम में वर्तमान में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग छ सौ विधार्थी अध्ययनरत है। श्री बलूनी ने विधायक चीमा से मुलाक़ात के दौरान आई आई एम की मुख्य सड़क के जर्जर होने, आई आईं एम को रेल सुविधा दिलाये जाने , संस्थान के कूड़े के निस्तारण के साथ ही विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी। विधायक चीमा ने इस बाबत सी एम से वार्ता कर जल्द ही निस्तारण का भरोसा दिलाया।

बाईट - हरभजन सिंह चीमा ( विधायक )Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.