काशीपुरः प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल काशीपुर इकाई के चुनाव के लिए सदस्यता अभियान एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. साथ ही चुनाव की तारीख में बदवाल किया गया है. ऐसे में अब आगामी 4 मार्च को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल इकाई का चुनाव होगा.
चुनाव अधिकारी आकाश गर्ग ने बताया कि सभी चुनाव अधिकारियों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. व्यापारियों ने आगामी शिवरात्रि त्योहार के मद्देनजर तारीख में परिवर्तन करने की मांग की थी. जिस पर विचार विमर्श के बाद चुनाव तिथि में संशोधन किया गया है. अब आगामी 14 फरवरी तक मतदाता बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.
जबकि, 19 फरवरी को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आगामी 22 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. जबकि, 26 फरवरी को आपत्ति निस्तारण के बाद 27 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः लक्सर: तीन साल से क्षतिग्रस्त है पंचवली मुख्य मार्ग, अब तो ग्रामीणों की सुन लो सरकार
चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन-पत्रों की बिक्री 27 फरवरी को होगी. जिसके बाद 28 फरवरी को नामांकन पत्र जमा किया जाएगा. जबकि, 29 फरवरी को नामांकन-पत्रों पर आपत्ति ली जाएगी. इसी दिन आपत्तियों पर सुनवाई होगी. जबकि, प्रत्याशियों की सूची इसी दिन 4.30 तक बजे प्रकाशित कर दी जाएगी. जबकि, आगामी 4 मार्च को रामलीला मैदान में मतदान किया जाएगा. जिसके बाद मतगणना की जाएगी और चुनाव का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा.