काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र के मोहल्ला जसपुर खुर्द निवासी उमेश चंद्र शर्मा ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक मैनेजर पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. उमेश का आरोप है कि बैंक प्रबंधक ने उसके खाते से 2 लाख और 3 लाख रुपए किसी आशुतोष के अकाउंट में ट्रांसफर किया है. मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी बैंक प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
उमेश चंद्र शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका रामनगर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक में उसका खाता है. पिछले साल 17 अक्टूबर को उसके खाते से दो लाख और तीन लाख रुपये के दो ट्रांजेक्शन किसी आशुतोष गुप्ता नाम के व्यक्ति के खाते में स्थानांतरित किए गए.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में फिर दिखी स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, वेंटिलेटर के अभाव में प्रसूता ने तोड़ा दम
उमेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि उसे इस बात का पता तब लगा जब वह 20 अक्टूबर को अपने खाते से रुपए निकालने बैंक गया. तहरीर में उसने कहा कि जब उसने बैंक शाखा प्रबंधक और अन्य बैंक कर्मचारियों से जानकारी हासिल कि तो बताया गया कि बैंक के कर्मचारियों से दोनों ट्रांजेक्शन हो गए हैं. बैंक प्रबंधन द्वारा विश्वास दिलाया गया कि उसकी धनराशि तीन दिन के अन्दर वापस खाते में आ जाएगी.
इसके बाद दो लाख रुपये उमेश के खाते में वापस आ गए, लेकिन तीन लाख रुपये वापस नहीं आए. बैंक शाखा प्रबंधक व अन्य बैंक कर्मचारियों से बार बार इस संबंध में कहा गया तो वह टालमटोल करने लगे. पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.