ETV Bharat / state

दहेज उत्पीड़न के दो मामलों में आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज - काशीपुर पुलिस की कार्रवाई

काशीपुर के आईटीआई थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के दो मामलों में महिला सेल में काउंसिलिंग के बाद आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 8:11 PM IST

काशीपुर: आज के इस दौर में भी दहेज नाम का दानव समाज में मौजूद है. आज भी बेटियों का दहेज के लालची शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करते हैं. आईटीआई थाना क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी में आशी शर्मा और ग्राम रानी रजपुरा की मनप्रीत की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. आईटीआई थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के दोनों मामले में महिला सेल में काउंसलिंग के बाद आठ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आशी से 30 लाख दहेज की मांग

दरअसल आशी शर्मा की शादी 18 अप्रैल 2018 को मध्यप्रदेश के नैनागढ़ रोड, सिद्धनगर मुरैना निवासी जितेंद्र बाबू शर्मा पुत्र गजेंद्र बाबू शर्मा के साथ हुई थी. शादी में 13 लाख रुपये नकद और 11 लाख 50 हजार के जेवरात, तीन लाख के कपड़े व अन्य घरेलू सामान दान-दहेज में दिया गया था, दहजे के भूखे ससुरालियों की पैसे की भूख खत्म नहीं हुई. आरोप है कि पति जितेंद्र, ससुर गजेंद्र बाबू, जेठानी आरती शर्मा, जेठ धर्मेंद्र शर्मा, ननद रजनी शर्मा दहेज में 30 लाख रुपये की मांग करने लगे. दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे जान से मारने की धमकी देने लगे.

आशी ने कहा कि उसके पिता कुछ रिश्तेदारों के साथ ससुरालियों को समझाने मुरैना पहुंचे. समझाने पर ससुराली उसके पिता को भी धमकी देने लगे. इस बीच मां की तबियत खराब होने पर 5 जनवरी 2019 को उसके पति मायके छोड़ गया. 11 अक्टूबर 2019 को पति, ससुर, जेठानी उसके मायके आये और धक्का-मुक्की कर बिना दहेज के वापस लौटने पर जान से मारने की धमकी दी. 26 दिसंबर को मायके वालों ने पंचायत बुलाई. इस पर ससुराली भड़क गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

काशीपुर आपसी रंजिश में फायरिंग
काशीपुर आपसी रंजिश में फायरिंग

दहेज के लिए मनप्रीत के साथ मारपीट की

वहीं, आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम रानी रजपुरा निवासी मनप्रीत कौर की शादी 27 फरवरी 2019 को ग्राम सरवरखेड़ा निवासी गुरसेवक सिंह के साथ हुई थी. शादी में 40 तोला सोना, कार और घरेलू सामान दहेज में दिया गया. शादी के बाद पति गुरसेवक, ससुर रघुवीर सिंह, सास सुखविंदर कौर दहेज में 50 लाख रुपए और फॉरच्यूनर कार की मांग कर उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शुरू करने लगे. उसे कमरे में बंद कर दिया गया. आरोप है कि उसका पति ड्रग्स का आदी है और उसके साथ मारपीट भी करता था. जिससे उसके गर्भ में पल रहा बच्चा मर गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: काशीपुर में बड़ा हादसा टला, गैस गोदाम के पास झाड़ियों में लगी थी आग

काशीपुर आपसी रंजिश में फायरिंग

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में दो लोगों ने एक युवक को जान से मारने की नियत से फायरिंग की. मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया.

आपको बता दें कि यूपी के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा निवासी इकराम पुत्र उस्मान पर मो. दानिश और उसके दोस्त किशन कश्यप ने उसके साथ गाली गलौज की. साथ ही जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया. जिसमें इकराम बाल-बाल बच गया. जिसके बाद इकराम ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर दिया. वहीं, पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. वहीं, पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी अपने बचाव में झूठी सूचना अंकित करने रामनगर कोतवाली पहुंचने वाले हैं.

सूचना पर कुंडा थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने रामनगर कोतवाली के पास से दोनों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने दोनों आरोपियो के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है तथा उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा 7.65 बोर व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

काशीपुर: आज के इस दौर में भी दहेज नाम का दानव समाज में मौजूद है. आज भी बेटियों का दहेज के लालची शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करते हैं. आईटीआई थाना क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी में आशी शर्मा और ग्राम रानी रजपुरा की मनप्रीत की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. आईटीआई थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के दोनों मामले में महिला सेल में काउंसलिंग के बाद आठ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आशी से 30 लाख दहेज की मांग

दरअसल आशी शर्मा की शादी 18 अप्रैल 2018 को मध्यप्रदेश के नैनागढ़ रोड, सिद्धनगर मुरैना निवासी जितेंद्र बाबू शर्मा पुत्र गजेंद्र बाबू शर्मा के साथ हुई थी. शादी में 13 लाख रुपये नकद और 11 लाख 50 हजार के जेवरात, तीन लाख के कपड़े व अन्य घरेलू सामान दान-दहेज में दिया गया था, दहजे के भूखे ससुरालियों की पैसे की भूख खत्म नहीं हुई. आरोप है कि पति जितेंद्र, ससुर गजेंद्र बाबू, जेठानी आरती शर्मा, जेठ धर्मेंद्र शर्मा, ननद रजनी शर्मा दहेज में 30 लाख रुपये की मांग करने लगे. दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे जान से मारने की धमकी देने लगे.

आशी ने कहा कि उसके पिता कुछ रिश्तेदारों के साथ ससुरालियों को समझाने मुरैना पहुंचे. समझाने पर ससुराली उसके पिता को भी धमकी देने लगे. इस बीच मां की तबियत खराब होने पर 5 जनवरी 2019 को उसके पति मायके छोड़ गया. 11 अक्टूबर 2019 को पति, ससुर, जेठानी उसके मायके आये और धक्का-मुक्की कर बिना दहेज के वापस लौटने पर जान से मारने की धमकी दी. 26 दिसंबर को मायके वालों ने पंचायत बुलाई. इस पर ससुराली भड़क गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

काशीपुर आपसी रंजिश में फायरिंग
काशीपुर आपसी रंजिश में फायरिंग

दहेज के लिए मनप्रीत के साथ मारपीट की

वहीं, आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम रानी रजपुरा निवासी मनप्रीत कौर की शादी 27 फरवरी 2019 को ग्राम सरवरखेड़ा निवासी गुरसेवक सिंह के साथ हुई थी. शादी में 40 तोला सोना, कार और घरेलू सामान दहेज में दिया गया. शादी के बाद पति गुरसेवक, ससुर रघुवीर सिंह, सास सुखविंदर कौर दहेज में 50 लाख रुपए और फॉरच्यूनर कार की मांग कर उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शुरू करने लगे. उसे कमरे में बंद कर दिया गया. आरोप है कि उसका पति ड्रग्स का आदी है और उसके साथ मारपीट भी करता था. जिससे उसके गर्भ में पल रहा बच्चा मर गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: काशीपुर में बड़ा हादसा टला, गैस गोदाम के पास झाड़ियों में लगी थी आग

काशीपुर आपसी रंजिश में फायरिंग

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में दो लोगों ने एक युवक को जान से मारने की नियत से फायरिंग की. मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया.

आपको बता दें कि यूपी के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा निवासी इकराम पुत्र उस्मान पर मो. दानिश और उसके दोस्त किशन कश्यप ने उसके साथ गाली गलौज की. साथ ही जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया. जिसमें इकराम बाल-बाल बच गया. जिसके बाद इकराम ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर दिया. वहीं, पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. वहीं, पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी अपने बचाव में झूठी सूचना अंकित करने रामनगर कोतवाली पहुंचने वाले हैं.

सूचना पर कुंडा थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने रामनगर कोतवाली के पास से दोनों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने दोनों आरोपियो के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है तथा उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा 7.65 बोर व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.