काशीपुर: पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे एक ऑटो लिफ्टर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम दिनेश है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मुरादाबाद जिले के गुलाब बाड़ी गांव का रहने वाला है. आरोपी दिनेश के खिलाफ आईटीआई थाने में छह और काशीपुर कोतवाली में चार मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस को काफी समय से दिनेश की तलाश थी.
पढ़ें- केदारनाथ के लिए कल से शुरू होगी हेली सेवा, अब तक इतने लोगों ने कराई बुकिंग
गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी दिनेश को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से गिरफ्तार कर लिया.