ETV Bharat / state

काशीपुर: 24 घंटे के अंदर चोरी की खुलासा, सात लाख रुपए के कट्टों के साथ दो गिरफ्तार - उत्तराखंड न्यूज

सीसीटीवी फुटेज की मदद से काशीपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस चोरी का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने न सिर्फ चोरी का माल बरामद किया है, बल्कि दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

काशीपुर
काशीपुर
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 5:39 PM IST

काशीपुर: कुंडा थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 260 कट्टे लाही की हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अब भी फरार बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, कुंडा थाना क्षेत्र में मुरादाबाद रोड पर स्थित नवीन अनाज मंडी में मोहल्ला गिरीताल निवासी सर्वेश कुमार की दुकान है. सर्वेश ने किसानों से खरीदे लाही के 260 कट्टों को दुकान के बाहर बने चबूतरे पर रखे थे. लेकिन जब अगले दिन सर्वेश दुकान खोलने मंडी पहुंचे तो देखा की चबूतरे से कट्टे गायब थे. सर्वेश ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.

24 घंटे के अंदर चोरी की खुलासा.

पढ़ें- नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगलाने शुरू किए तो एक कैमरें में दिखाई दिया की कुछ लोग ट्रैक्ट्रर-ट्राली में लाही के कट्टे भरकर ले जा रहे थे. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित की. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की तो पता चला की चोरी के लिए जिस ट्रैक्टर ट्राली का इस्तेमाल किया गया था वो सरवरखेड़ा निवासी रिजवान की थी.

पुलिस ने रिजवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका ड्राइवर विजय टीकाराम निवासी शिवराजपुर पट्टी सुबह 5.30 बजे उसकी टैक्टर-ट्राली किराए पर ले गया था. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस कुंडा फार्म निवासी सुरेंद्र कुमार वर्मा के घर पर पहुंची, जहां विजय और रईस टैक्टर-ट्राली से कट्टों को उतार रहे थे. मौके पर ही विजय ने पुलिस को बताया कि आढ़ती रईस ने उसे ये कट्टे भरने के लिए कहा था. इन कट्टों को रईस ने सुरेंद्र के घर उतारने के लिए कहा था. पुलिस ने विजय और रईस को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि सुरेंद्र मौके से भागने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. लाही के इन कट्टों की कीमत करीब सात लाख रुपए बताई जा रही है.

काशीपुर: कुंडा थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 260 कट्टे लाही की हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अब भी फरार बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, कुंडा थाना क्षेत्र में मुरादाबाद रोड पर स्थित नवीन अनाज मंडी में मोहल्ला गिरीताल निवासी सर्वेश कुमार की दुकान है. सर्वेश ने किसानों से खरीदे लाही के 260 कट्टों को दुकान के बाहर बने चबूतरे पर रखे थे. लेकिन जब अगले दिन सर्वेश दुकान खोलने मंडी पहुंचे तो देखा की चबूतरे से कट्टे गायब थे. सर्वेश ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.

24 घंटे के अंदर चोरी की खुलासा.

पढ़ें- नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगलाने शुरू किए तो एक कैमरें में दिखाई दिया की कुछ लोग ट्रैक्ट्रर-ट्राली में लाही के कट्टे भरकर ले जा रहे थे. इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित की. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की तो पता चला की चोरी के लिए जिस ट्रैक्टर ट्राली का इस्तेमाल किया गया था वो सरवरखेड़ा निवासी रिजवान की थी.

पुलिस ने रिजवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका ड्राइवर विजय टीकाराम निवासी शिवराजपुर पट्टी सुबह 5.30 बजे उसकी टैक्टर-ट्राली किराए पर ले गया था. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस कुंडा फार्म निवासी सुरेंद्र कुमार वर्मा के घर पर पहुंची, जहां विजय और रईस टैक्टर-ट्राली से कट्टों को उतार रहे थे. मौके पर ही विजय ने पुलिस को बताया कि आढ़ती रईस ने उसे ये कट्टे भरने के लिए कहा था. इन कट्टों को रईस ने सुरेंद्र के घर उतारने के लिए कहा था. पुलिस ने विजय और रईस को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि सुरेंद्र मौके से भागने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. लाही के इन कट्टों की कीमत करीब सात लाख रुपए बताई जा रही है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.