ETV Bharat / state

काशीपुर में डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ दो भाई गिरफ्तार - Kashipur got a big success

काशीपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ 2 सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में चालान कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया.

डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ दो भाई गिरफ्तार
डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ दो भाई गिरफ्तार
author img

By

Published : May 25, 2021, 6:33 PM IST

काशीपुर: आईटीआई थाना पुलिस ने डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ 2 सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.

डेढ़ करोड़ की स्मैक बरामद
डेढ़ करोड़ की स्मैक बरामद

काशीपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि लगातार अन्य राज्यों से स्मैक लाकर काशीपुर क्षेत्र में बेचे जाने की सूचना मिल रही थी. इसको लेकर थाना आईटीआई पुलिस ने बीती रात चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान लोहियापुल स्थित रजपुरा-टांडा रोड पर बाइक संख्या (UP 25 BX- 8274) से आते दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर दोनों बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने आरोपियों को दबोचकर जब उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

ये भी पढ़ें: गरीबों की मदद को आगे आया किन्नर समाज, CM राहत कोष में दिए ₹ 21 लाख

आरोपियों में शाहिद के पास से 282 ग्राम स्मैक मिली. दूसरे आरोपी जाकिर के पास से 18 ग्राम स्मैक बरामद हुई. दोनों सगे भाई हैं, जो थाना बरेली, फतेहगंज, यूपी के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बरेली से स्मैक काशीपुर में ज्यादा दामों पर बेचते हैं. लाॅकडाउन में पैसों की कमी के चलते वह स्वयं स्मैक को काशीपुर और रामनगर समेत पर्वतीय क्षेत्रों में बेचने जा रहे थे.

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया. वहीं, घटना में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर लिया है. अंतर्राज्यीय बाजार में स्मैक की कीमत करीब डेढ़ करोड़ आंकी जा रही है. एसपी प्रमोद कुमार ने स्मैक की खेप पकड़ने पर सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे, थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी सहित पूरी टीम की प्रशंसा की है. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में नशे की सप्लाई की चेन तोड़नी है.

एसपी ने कहा कि किसी भी हाल में नशे का कारोबार बंद होना चाहिए. जरूरत पड़ने पर पुलिस बरेली और उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी दबिश देगी. स्मैक, चरस, अफीम आदि की सप्लाई करने वालों की जड़ तक पहुंचकर इस तस्करी के धंधे को ध्वस्त करना होगा.

काशीपुर: आईटीआई थाना पुलिस ने डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ 2 सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.

डेढ़ करोड़ की स्मैक बरामद
डेढ़ करोड़ की स्मैक बरामद

काशीपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि लगातार अन्य राज्यों से स्मैक लाकर काशीपुर क्षेत्र में बेचे जाने की सूचना मिल रही थी. इसको लेकर थाना आईटीआई पुलिस ने बीती रात चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान लोहियापुल स्थित रजपुरा-टांडा रोड पर बाइक संख्या (UP 25 BX- 8274) से आते दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर दोनों बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने आरोपियों को दबोचकर जब उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

ये भी पढ़ें: गरीबों की मदद को आगे आया किन्नर समाज, CM राहत कोष में दिए ₹ 21 लाख

आरोपियों में शाहिद के पास से 282 ग्राम स्मैक मिली. दूसरे आरोपी जाकिर के पास से 18 ग्राम स्मैक बरामद हुई. दोनों सगे भाई हैं, जो थाना बरेली, फतेहगंज, यूपी के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बरेली से स्मैक काशीपुर में ज्यादा दामों पर बेचते हैं. लाॅकडाउन में पैसों की कमी के चलते वह स्वयं स्मैक को काशीपुर और रामनगर समेत पर्वतीय क्षेत्रों में बेचने जा रहे थे.

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया. वहीं, घटना में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर लिया है. अंतर्राज्यीय बाजार में स्मैक की कीमत करीब डेढ़ करोड़ आंकी जा रही है. एसपी प्रमोद कुमार ने स्मैक की खेप पकड़ने पर सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे, थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी सहित पूरी टीम की प्रशंसा की है. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में नशे की सप्लाई की चेन तोड़नी है.

एसपी ने कहा कि किसी भी हाल में नशे का कारोबार बंद होना चाहिए. जरूरत पड़ने पर पुलिस बरेली और उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी दबिश देगी. स्मैक, चरस, अफीम आदि की सप्लाई करने वालों की जड़ तक पहुंचकर इस तस्करी के धंधे को ध्वस्त करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.