ETV Bharat / state

Kashipur: 5 लाख में दी पत्नी के मर्डर की सुपारी, पति सहित तीन गिरफ्तार - Kashipur police disclosed

काशीपुर में अपनी पत्नी की हत्या के लिए सुपारी देने वाले शख्स और उसके दो साथियों  को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पति ने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी. काशीपुर पुलिस ने आरोपी पति और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 5:40 PM IST

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने पति-पत्नी के रिश्ते पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी ही पत्नी की हत्या कराने की साजिश रची. इसके लिए बकायदा उसने बदमाशों को पत्नी की हत्या के लिए सुपारी भी दी. पुलिस ने आरोपी पति और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. मामले का

एसएसपी उधमसिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया बीते 5 मार्च को सलविंदर सिंह निवासी ग्राम पतरामपुर, जसपुर ने मामले में तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी पुत्री कुलविंदर कौर काशीपुर महिला हेल्पलाइन से वापस घर पतरामपुर आ रही थी. तभी रास्ते में पुलिस चौकी शिवराजपुर पट्टी से आगे स्कार्पियो कार चालक ने कुलविंदर को जान से मारने की नीयत से स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी.

सलविंदर सिंह संदेह जताया कि उसकी पुत्री के पति जसपाल सिंह ने उसे मरवाने की कोशिश की है. सलविंदर की तहरीर पर 5 मार्च को जसपाल सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी ग्राम पतरामपुर और स्कॉर्पियो चालक के विरुद्ध थाना कुंडा में मुकदमा दर्ज किया गया. एसएसपी के आदेश पर थाना कुंडा प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में टीम गठित की गई.
ये भी पढ़ें: Smack Smuggling: गेहूं के खेत में महिला-पुरुष बेच रहे थे स्मैक, 5 लाख के माल के साथ गिरफ्तार

पुलिस टीम के साथ एसओजी टीम को भी शामिल किया गया. सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से घटना की सच्चाई पता लगाने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, जिसमें स्कॉर्पियो द्वारा स्कूटी को टक्कर मारना पाया गया. जिसके बाद कार की डिटेल निकाली गई.

जिससे परत दर परत राज खुलती चली गई. घटना का मास्टरमाइंड उसका पति जसपाल सिंह निकला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जसपाल और उसके दो साथी खेम सिंह, निवासी उदयपुर थाना रेहड़ जनपद बिजनौर और महिपाल सिंह पुत्र ओंकार, निवासी लक्ष्मीनगर थाना जसपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने पति-पत्नी के रिश्ते पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी ही पत्नी की हत्या कराने की साजिश रची. इसके लिए बकायदा उसने बदमाशों को पत्नी की हत्या के लिए सुपारी भी दी. पुलिस ने आरोपी पति और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. मामले का

एसएसपी उधमसिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया बीते 5 मार्च को सलविंदर सिंह निवासी ग्राम पतरामपुर, जसपुर ने मामले में तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी पुत्री कुलविंदर कौर काशीपुर महिला हेल्पलाइन से वापस घर पतरामपुर आ रही थी. तभी रास्ते में पुलिस चौकी शिवराजपुर पट्टी से आगे स्कार्पियो कार चालक ने कुलविंदर को जान से मारने की नीयत से स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी.

सलविंदर सिंह संदेह जताया कि उसकी पुत्री के पति जसपाल सिंह ने उसे मरवाने की कोशिश की है. सलविंदर की तहरीर पर 5 मार्च को जसपाल सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी ग्राम पतरामपुर और स्कॉर्पियो चालक के विरुद्ध थाना कुंडा में मुकदमा दर्ज किया गया. एसएसपी के आदेश पर थाना कुंडा प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में टीम गठित की गई.
ये भी पढ़ें: Smack Smuggling: गेहूं के खेत में महिला-पुरुष बेच रहे थे स्मैक, 5 लाख के माल के साथ गिरफ्तार

पुलिस टीम के साथ एसओजी टीम को भी शामिल किया गया. सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से घटना की सच्चाई पता लगाने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, जिसमें स्कॉर्पियो द्वारा स्कूटी को टक्कर मारना पाया गया. जिसके बाद कार की डिटेल निकाली गई.

जिससे परत दर परत राज खुलती चली गई. घटना का मास्टरमाइंड उसका पति जसपाल सिंह निकला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जसपाल और उसके दो साथी खेम सिंह, निवासी उदयपुर थाना रेहड़ जनपद बिजनौर और महिपाल सिंह पुत्र ओंकार, निवासी लक्ष्मीनगर थाना जसपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.