काशीपुर: देर रात कुंडेश्वरी रोड स्थित जसपुर खुर्द में साहनी रिसोर्ट के पास एक बुलेट सवार युवक ने फायरिंग की थी. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला काजीबाग निवासी विपिन नाम ने युवक ने पुलिस को तहरीर दी थी कि कल रात वो और उसका भाई वीर सिंह रामनगर रोड स्थित रम्पुरा के रहे वाले अपने एक और अन्य साथी रजत सिंह के साथ कुंडेश्वरी रोड स्थित साहनी रिसोर्ट के सामने ठेले पर पकोड़ी खा रहे थे.
पढ़ें- ऋषिकेश में शनिवार को स्कूलों की रहेगी छुट्टी, यात्रा के चलते लिया गया निर्णय
इसी दौरान एक व्यक्ति बुलेट पर सवार होकर आया और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा. जब इन लोगों ने विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी ने तमंचे से फायर कर दिया. वहीं, गोली पास ही खड़ी ब्रेजा कार संख्या UK18 H 9956 पर जाकर लगी. इसके बाद आरोपी बुलेट सवार चीमा चौराहे की तरफ भाग गया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
वहीं, इसी दौरान आरोपी ने चीमा चौराहे पर भी हवाई फायर की. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चीमा चौराहे से आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने अपना नाम जसवीर सिंह निवासी जसपुर खुर्द थाना आईटीआई बताया है. पुलिस ने आरोपी जसवीर के कब्जे से एक तमंचा और बेल्ट में लगे 13 जिन्दा कारतूस बरामद किए. वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संंबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.