काशीपुर: कुमाऊं में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर का है, जहां पुलिस ने 13.50 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि बांसफोडान पुलिस चौकी इंचार्ज रविन्द्र सिंह बिष्ट और उनकी टीम चेकिंग कर रही थी. तभी उन्हें मुखबिर से स्मैक तस्कर की सूचना मिली. पुलिस को हौज वाली मस्जिद के पास अल्लीखां में एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में खड़ा दिखाई दिया. आरोपी पुलिस को देखकर कर भगाने लगा. हालांकि, पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
पढ़ें- परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाइट पर प्रमुख सचिव के बेटे से हुई ठगी
जब आरोपी की तलाश ली गई तो उसके पास से 13.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई. इसके अलावा उसके पास 9,730 रुपए भी मिले हैं, जो उसने स्मैक बेचकर की कमाएं थे. आरोपी का नाम तौसिक पुत्र मौहम्मद उमर निवासी मौहल्ला अल्लीखां है. आरोपी सस्ते दामों स्मैक खरीदकर महंगे दाम में बेचता था.