ETV Bharat / state

मां ने कर दिया ममता का सौदा, पैसों की खातिर नाबालिग बेटी की 'शैतान' से करा दी शादी - पैसों की खातिर नाबालिग बेटी को बेचा

उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर (kashipur) में एक महिला ने न सिर्फ मानवता को शर्मसार किया है, बल्कि ममता का भी सौदा कर दिया है. यहां एक मां ने अपनी नाबालिग बेटी को शादी के लिए बेच दिया है. लड़की के पिता की मौत हो चुकी है.

kashipur
मां ने कर दिया ममता का सौदा
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 3:06 PM IST

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर (kashipur) में ह्यूमन ट्रैफिकिंग (human trafficking kashipur ) का मामला सामने आया है. काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में मां पर आरोप लगा है कि उसने अपनी 16 साल की बेटी (mother sell minor daughter) को बेच दिया है और उसकी शादी भी करा दी. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की मां, मौसा-मौसी को गिरफ्तार कर लिया है. जिस लड़के से नाबालिग की शादी कराई गई थी, वो और उसका फूफा व पंडित समेत पांच लोग फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

दरअसल, पांच जुलाई को 112 नंबर पर कॉल कर एक लड़की ने शिकायत की थी कि उसे बेचकर जबरन उसकी शादी कराई गई है. नाबालिग की शिकायत पर तत्काल पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है.

मां ने कर दिया ममता का सौदा

पढ़ें- बुटीक संचालिका के पति ने पेट्रोल छिड़ककर की आत्मदाह की कोशिश, कांग्रेसी नेता पर लगा आरोप

लड़की के मुताबिक जनवरी में उसके मौसा-मौसी और मां एक राय होकर धोखे से उसे रेवाड़ी ले गए थे. वहां उन्होंने 14 जनवरी को वहीं के रहने वाले एक युवक से उसकी शादी करा दी थी. लड़की का आरोप है कि मौसा-मौसी और उसकी मां ने उसे लड़के वालों को बेचा है. शादी के बाद उसके पति ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. पति रोज शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था. इसी बीच लड़की एक दिन मौका देखकर वहां से फरार हो गई और जैसे-तैसे तीन जुलाई को अपने गांव किलावली काशीपुर आ गई.

वहीं पांच जुलाई को लड़की का पति और उसके मौसा-मौसी भी गाड़ी से काशीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लड़की को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच लड़की ने पुलिस हेल्पलाइन 122 नंबर पर कॉल कर दिया. जैसे ही आरोपियों को पता चला कि पुलिस आने वाली है, वे वहां से भाग गए. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों लड़की की मां और उसके मौसा-मौसी को बड़ी नहर जसपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में सीओ काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि अभी पीड़िता का पति, पति का फूफा उसका बेटा और पुत्र वधु और शादी कराने वाला पंडित फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. ये मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से भी जुड़ा हुआ है. क्योंकि आरोपियों ने लड़की को बेचकर उसकी शादी कराई है. लड़की को कितने में बेचा गया है, इस सब की जानकारी जुटाई है. फरार पांचों आरोपियों के गिरफ्तार होने पर ही मामले की सच्चाई पता चल पाएगी. पीड़िता अभी अपने एक परिजनों के पास है. पुलिस ने बताया की स्कूल की मार्कशीट के आधार पर अभी लड़की की उम्र 17 साल कुछ महीने की है. वहीं जब उसकी शादी हुई थी, तब उसकी उम्र 16 साल कुछ महीने की थी.

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर (kashipur) में ह्यूमन ट्रैफिकिंग (human trafficking kashipur ) का मामला सामने आया है. काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में मां पर आरोप लगा है कि उसने अपनी 16 साल की बेटी (mother sell minor daughter) को बेच दिया है और उसकी शादी भी करा दी. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की मां, मौसा-मौसी को गिरफ्तार कर लिया है. जिस लड़के से नाबालिग की शादी कराई गई थी, वो और उसका फूफा व पंडित समेत पांच लोग फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

दरअसल, पांच जुलाई को 112 नंबर पर कॉल कर एक लड़की ने शिकायत की थी कि उसे बेचकर जबरन उसकी शादी कराई गई है. नाबालिग की शिकायत पर तत्काल पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है.

मां ने कर दिया ममता का सौदा

पढ़ें- बुटीक संचालिका के पति ने पेट्रोल छिड़ककर की आत्मदाह की कोशिश, कांग्रेसी नेता पर लगा आरोप

लड़की के मुताबिक जनवरी में उसके मौसा-मौसी और मां एक राय होकर धोखे से उसे रेवाड़ी ले गए थे. वहां उन्होंने 14 जनवरी को वहीं के रहने वाले एक युवक से उसकी शादी करा दी थी. लड़की का आरोप है कि मौसा-मौसी और उसकी मां ने उसे लड़के वालों को बेचा है. शादी के बाद उसके पति ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. पति रोज शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था. इसी बीच लड़की एक दिन मौका देखकर वहां से फरार हो गई और जैसे-तैसे तीन जुलाई को अपने गांव किलावली काशीपुर आ गई.

वहीं पांच जुलाई को लड़की का पति और उसके मौसा-मौसी भी गाड़ी से काशीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लड़की को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच लड़की ने पुलिस हेल्पलाइन 122 नंबर पर कॉल कर दिया. जैसे ही आरोपियों को पता चला कि पुलिस आने वाली है, वे वहां से भाग गए. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों लड़की की मां और उसके मौसा-मौसी को बड़ी नहर जसपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में सीओ काशीपुर अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि अभी पीड़िता का पति, पति का फूफा उसका बेटा और पुत्र वधु और शादी कराने वाला पंडित फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. ये मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से भी जुड़ा हुआ है. क्योंकि आरोपियों ने लड़की को बेचकर उसकी शादी कराई है. लड़की को कितने में बेचा गया है, इस सब की जानकारी जुटाई है. फरार पांचों आरोपियों के गिरफ्तार होने पर ही मामले की सच्चाई पता चल पाएगी. पीड़िता अभी अपने एक परिजनों के पास है. पुलिस ने बताया की स्कूल की मार्कशीट के आधार पर अभी लड़की की उम्र 17 साल कुछ महीने की है. वहीं जब उसकी शादी हुई थी, तब उसकी उम्र 16 साल कुछ महीने की थी.

Last Updated : Jul 19, 2021, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.