काशीपुर: हमेशा अपनी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने वाले काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने फिर मोर्चा खोल दिया है. इस बार उन्होंने सरकार के साथ पुलिस और प्रशासन को आडे़ हाथों लिया है. विधायक चीमा ने सोमवार को अपनी नाराजगी मीडिया के सामने जाहिर की.
विधायक चीमा ने कहा कि वे सांसद अजय भट्ट के नेतृत्व में सीएए के समर्थन में रैली निकालना चाहते थे, जिसको लेकर उन्होंने प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी.
विधायक चीमा ने बताया कि दस जनवरी को काशीपुर में सीएए के समर्थन में एक कार्यक्रम था. जिसमें सांसद भट्ट भी आए हुए थे. तभी विधायक चीमा ने पुलिस-प्रशासन से रैली निकालने के लिए अनुमति मांगी थी. लेकिन प्रशासन में उन्हें अनुमति नहीं दी.
पढ़ें- उत्तरायणी मेले के लिए सजी भगवान बागनाथ की नगरी, नौकायन रहेगा खास
विधायक चीमा के मुताबिक पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर रैली नहीं निकालने दी. जबकि प्रदेश के अन्य सभी स्थानों पर सीएए के समर्थन में बीजेपी की रैलियां निकाल रही है.
विधायक चीमा ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि वे अपनी ही सरकार में राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत रैली नहीं निकाल पा रहे हैं. जिससे वह अपने आप को सरकार में नीचा महसूस कर रहे हैं. विधायक चीमा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के संज्ञान में ये मामला डाल दिया है.