काशीपुर: प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान हो गया है. मतदान के बाद सभी नेता हार-जीत का गुणा भाग करने में जुटे हुए हैं. सभी प्रत्याशी कार्यकर्ताओं से फीड बैक ले रहे हैं और अपनी स्थिति का आकलन कर रहे हैं. वहीं मतदान के बाद पार्टियों में गद्दारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी तेज होने लगी है. काशीपुर से बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कुछ नेताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पार्टी विरोध काम किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
काशीपुर से बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा ने गद्दारों के खिलाफ पार्टी से कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि काशीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा के बेटे त्रिलोक सिंह चीमा मैदान में हैं. विधायक हरभजन सिंह चीमा ने मंगलवार को काशीपुर में प्रेस वार्ता की.
पढ़ें- BJP विधायक संजय गुप्ता को सता रहा हार का डर! मदन कौशिक को बोला गद्दार
इस दौरान उन्होंने जहां बीजेपी को वोट देने पर आम जनता और अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया है तो वहीं उन्होंने पार्टी के गद्दारों पर कार्रवाई करने की मांग भी की है. उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने पार्टी में रहते हुए अपना काम ईमानदारी से नहीं किया है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. पार्टी को इसका संज्ञान लेना चाहिए.
बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि जिन नेताओं ने पार्टी विरोधी काम किया है, उनकी पूरी जानकारी पार्टी को है. विधायक हरभजन सिंह चीमा का मानना है कि जो गद्दारी करेगा उसके खिलाफ तो कार्रवाई होनी ही चाहिए.