ETV Bharat / state

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में काशीपुर को मिला 139वां स्थान, तीस अंकों की लगाई छलांग - cleanliness survey

2018 में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में काशीपुर 257 वे स्थान पर रहा था, जबकि राज्य में तीसरा स्थान मिला था. बीते वर्ष 51 स्थान पिछड़कर काशीपुर ने 308वां स्थान हासिल किया था. वहीं, इस बार काशीपुर ने 169 स्थान की छलांग लगाते हुए 139वां स्थान प्राप्त किया है.

KASHIPUR
काशीपुर को मिला 139वां स्थान
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 10:13 PM IST

काशीपुर: देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के आये नतीजों में काशीपुर नगर निगम ने तरक्की हासिल करते हुए 139वां स्थान हासिल किया. बीते वर्ष के मुकाबले काशीपुर नगर निगम ने देशभर में स्वच्छ सर्वेक्षण में 169वां स्थान था. वहीं, रुद्रपुर नगर निगम इस बार 316वें स्थान पर रहा.

आपको बताते चलें कि वर्ष 2018 में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में काशीपुर 257वें स्थान पर रहा था, जबकि राज्य में तीसरा स्थान मिला था. बीते वर्ष 51 स्थान पिछड़कर काशीपुर ने 308वां स्थान हासिल किया था. वहीं, इस बार काशीपुर ने 30 अंकों की छलांग लगाते हुए 139वां स्थान प्राप्त किया है.

काशीपुर
काशीपुर को मिला 139वां स्थान

ये भी पढ़े: स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 : इंदौर लगातार चौथे साल देश का सबसे साफ शहर

काशीपुर नगर निगम की इस उपलब्धि पर महापौर उषा चौधरी ने नगर निगम के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वच्छता कर्मियों के साथ-साथ काशीपुर की जनता का का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब साफ है कि काशीपुर में सफाई के क्षेत्र में कहीं ना कहीं नगर निगम के द्वारा कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि काशीपुर नगर निगम के द्वारा कुमाऊं में प्रथम स्थान प्राप्त तथा राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त करना बड़े हर्ष की बात है.

काशीपुर को मिला 139वां स्थान.

काशीपुर नगर निगम की मेयर ऊषा चौधरी ने कहा कि हमने कोशिश बहुत की और काम भी बहुत हुआ, लेकिन फिर भी मिली जानकारी के मुताबिक, काशीपुर रोडवेज बस डिपो के रूप में एक विभाग ऐसा रहा, जिसकी वजह से कहीं ना कहीं काशीपुर नगर निगम रैंक पिछड़ी है. क्योंकि, बार-बार निवेदन करने के बावजूद भी रोडवेज बस डिपो प्रबंधन ने रोडवेज बस स्टैंड में स्थित शौचालय के सुदृढ़ीकरण करने का मौका नहीं दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि काशीपुर को भविष्य में और अच्छी रैंक हासिल होगी.

काशीपुर: देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के आये नतीजों में काशीपुर नगर निगम ने तरक्की हासिल करते हुए 139वां स्थान हासिल किया. बीते वर्ष के मुकाबले काशीपुर नगर निगम ने देशभर में स्वच्छ सर्वेक्षण में 169वां स्थान था. वहीं, रुद्रपुर नगर निगम इस बार 316वें स्थान पर रहा.

आपको बताते चलें कि वर्ष 2018 में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में काशीपुर 257वें स्थान पर रहा था, जबकि राज्य में तीसरा स्थान मिला था. बीते वर्ष 51 स्थान पिछड़कर काशीपुर ने 308वां स्थान हासिल किया था. वहीं, इस बार काशीपुर ने 30 अंकों की छलांग लगाते हुए 139वां स्थान प्राप्त किया है.

काशीपुर
काशीपुर को मिला 139वां स्थान

ये भी पढ़े: स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 : इंदौर लगातार चौथे साल देश का सबसे साफ शहर

काशीपुर नगर निगम की इस उपलब्धि पर महापौर उषा चौधरी ने नगर निगम के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वच्छता कर्मियों के साथ-साथ काशीपुर की जनता का का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब साफ है कि काशीपुर में सफाई के क्षेत्र में कहीं ना कहीं नगर निगम के द्वारा कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि काशीपुर नगर निगम के द्वारा कुमाऊं में प्रथम स्थान प्राप्त तथा राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त करना बड़े हर्ष की बात है.

काशीपुर को मिला 139वां स्थान.

काशीपुर नगर निगम की मेयर ऊषा चौधरी ने कहा कि हमने कोशिश बहुत की और काम भी बहुत हुआ, लेकिन फिर भी मिली जानकारी के मुताबिक, काशीपुर रोडवेज बस डिपो के रूप में एक विभाग ऐसा रहा, जिसकी वजह से कहीं ना कहीं काशीपुर नगर निगम रैंक पिछड़ी है. क्योंकि, बार-बार निवेदन करने के बावजूद भी रोडवेज बस डिपो प्रबंधन ने रोडवेज बस स्टैंड में स्थित शौचालय के सुदृढ़ीकरण करने का मौका नहीं दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि काशीपुर को भविष्य में और अच्छी रैंक हासिल होगी.

Last Updated : Aug 20, 2020, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.