काशीपुर: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बाइक चालान का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां काशीपुर में खड़ी एक बाइक का नोएडा में चालान हो गया और उनकी बाइक स्कूटी बन गई. वाहन स्वामी हरदेव सिंह को इसकी जानकारी तब हुई जब नोएडा से ई-चालान काशीपुर उनके पते पर पहुंचा.
दरअसल, अजीतपुर गांव के पास दभौरा मुस्तकम में रहने वाले हरदेव सिंह के पास होंडा की बाइक है. उसका नंबर UK 18E 6061 है. जो चालान नोएडा से हरदेव सिंह के पास आया है, उसमें लिखा है कि 28 दिसंबर 2018 की सुबह 9:35 मिनट 49 सेकंड पर UK 18E 6061 नम्बर की स्कूटी गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा से गुजरी और स्कूटी चालक के पास हेलमेट नहीं था. इसलिए स्कूटी का ऑनलाइन चालान ₹600 शुल्क जमा करना होगा.
पढ़ें- 68 लाख लोगों के नहीं बन पाए गोल्डन कार्ड, प्रशासन की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल
हरदेव सिंह के पास आया ई-चालान इस बात को दर्शाता है कि नोएडा में हरदेव सिंह की बाइक के नंबर की स्कूटी का मिलना प्रथम दृष्टया स्कूटी चोरी की हो सकती है. जिसमें हूबहू हरदेव सिंह के बाइक की नंबर प्लेट लगा दी गई. जब ऑनलाइन चालान हुआ तो वह नम्बर काशीपुर का निकला और पुलिस ने ई-चालान हरदेव सिंह के घर भेज दिया.
हालांकि, पुलिस को अब हकीकत पता चल गया है, काशीपुर पुलिस ने हरदेव सिंह के पास आए ई-चालान को वापस नोएडा भेज दिया है.