काशीपुरः शहर में आज एक शादी वाले घर में अचानक आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब शादी की तैयारी चल रही थीं. शादी आगामी 28 नवंबर को थी और आज गोदभराई की रस्म होने वाली थी. अचानक किचन में रखे सिलेंडर से भड़की आग में हजारों का सामान जलकर राख हो गया. जब तक फायर ब्रिगेड की गाडी पहुंचती तब तक दहेज के सामान सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. लोगों ने कड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ेंः ऑनलाइन SHOPPING करते हैं तो हो जाएं सावधान, पुलिस कर रही ये अपील
दरअसल काशीपुर के आर्य नगर में अशोक कुमार का परिवार रहता है. आज उनकी भांजी साक्षी की गोद भराई का प्रोग्राम था जिसके चलते घर की महिलाएं किचन में खाना बनाने में व्यस्त थीं कि तभी एकाएक सिलेंडर में आग लग गई. एकाएक भड़की आग किचन से दूसरे कमरे तक पहुंच गई जिससे कमरे में रखा सामान भी जल गया. लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचती उससे पूर्व ही आग को बुझा दिया गया था.