रुद्रपुर: 26 जुलाई 1999 को भारत के वीर सैनिकों ने कारगिल पर विजय पताका फहराकर दुश्मन देश पाकिस्तान को धूल चटाई थी. इस युद्ध में देश के कई वीर सपूत शहीद हुए थे. वहीं 26 जुलाई को विजय दिवस के रूप में मनाते हुए उन शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गए.
पुलिस लाइन में मनाया गया करगिल विजय दिवस 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में जीत हासिल करते हुए दुश्मन देश पाकिस्तान को धूल चटाई थी. इस युद्ध में देश के कई वीर सैनिकों को अपने प्राणों का बलिदान करना पड़ा था. वहीं पूरा देश इस दिन विजय दिवस के रूप में मनाते हुए भारत-मां के वीर शहीदों को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहा है.उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के पुलिस लाइन में भी उन वीर सपूतों को याद किया गया, जिन्होंने करगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देते हुए फतह हासिल की थी. इस दौरान जिले के तमाम अधिकारी, स्कूली बच्चे, पूर्व सैनिक सहित क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शहीदों को याद किया. इस दौरान शहीदों की वीरांगनाओं और पूर्व सैनिकों को विकास भवन में सम्मानित भी किया गया.
वहीं इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष खड़क सिंह कार्की ने बताया कि जिले के काशीपुर से दो जवान 1999 में करगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए थे. आज उन शहीदों को श्रद्धासुनम अर्पित किया गया है. सरकार और जिला प्रशासन की इस पहल से युवाओं में देश सेवा का जज़्बा बढे़गा और देश के युवा अधिक से अधिक भारत माता की रक्षा के लिए आगे आएंगे.