काशीपुर: किन्नर समाज की दिवंगत हाजी दिलशाद बुआ की याद में काशीपुर में जसपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में बीते 14 फरवरी से सम्मेलन चल रहा है. किन्नर समुदाय की प्रमुख हाजी परवीन बुआ के नेतृत्व में चल रहे किन्नर समाज के सम्मेलन के तहत आज काशीपुर में कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पूरे देश से 3 से 4 हजार किन्नर शामिल हो रहे हैं. 21 फरवरी को इस सम्मेलन का समापन होगा.
किन्नर समाज का सम्मेलन: आपको बता दें कि भारतीय अखिल किन्नर समुदाय के बैनर तले काशीपुर किन्नर समुदाय प्रमुख हाजी परवीन के नेतृत्व में गुरु हाजी दिलशाद बुआ की याद में 14 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक जसपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में उन्हें याद करने के लिए सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दीर्घायु की कामना की गई. इसके साथ ही देश के सभी समुदाय की खुशहाली के लिए दुआ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Shri Adinath Digambar Jain Rath Yatra पर मोहित हुए देहरादून के लोग, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
देश और समाज के लिए दुआ मांगेंगे किन्नर: इसी कार्यक्रम के तहत आज यानी 20 फरवरी को किन्नर समुदाय द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी. आज सोमवार को पहले किन्नर कलश यात्रा निकालकर मनसा देवी मंदिर में पहुंचेंगे. मनसा देवी मंदिर में समुदाय के लोग घंटा चढ़ाएंगे. इसके बाद ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हाजिरी लगाई जाएगी. गुरुद्वार में दान पुण्य किया जाएगा. ननकाना साहब गुरुद्वारा के बाद झंडू शाह बाबा की मजार पर पहुंचा जाएगा. मजार पर चादर पोशी की जाएगी. इस दौरान सभी समुदायों की सलामती के लिए दुआ की जाएगी. वहीं 21 फरवरी को इस सम्मेलन का समापन होगा.