खटीमा: झनकईया थाना क्षेत्र में नेपाल बॉर्डर पर गंगा स्नान के मौके पर लगने वाला प्रसिद्ध झनकईया मेला शुरू हो गया है. झनकईया मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने फीता काटकर किया. इस मौके पर गीता धामी ने मेले में बिक रहे हस्तशिल्प से निर्मित उत्पादों की खरीदारी भी की.
सीमांत खटीमा विधानसभा के झनकईया क्षेत्र में लगने वाले वार्षिक गंगा दशहरा मेले का शुभारंभ आज हो गया है. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी ने विधि विधान से मेले का शुभारंभ किया. इस अवसर पर गीता धामी ने मेले में आई हुई एक वृद्ध महिला के हाथों फीता कटवा कर इस मेले का शुभारंभ किया. मेला समिति ने स्मृति चिन्ह देकर गीता धामी को सम्मानित किया गया. इस दौरान गीता धामी ने समस्त क्षेत्र वासियों को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले इस गंगा दशहरा मेले की शुभकामनाएं दी. इसके बाद गीता धामी के साथ मौके पर उपस्थित अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने मेले में घूम कर मेले का आनंद लिया. इस दौरान गीता धामी ने मेले में बिक रहे हस्तशिल्प से निर्मित उत्पादों की खरीदारी भी करी.
बता दें जहां एक ओर मेले का शुभारंभ हो गया है वहीं, दूसरी ओर शारदा नहर में मरम्मत का कार्य चलने के कारण नहर में पानी अपने सबसे निचले स्तर पर है. जिसको लेकर आने वाले तीर्थ यात्रियों में जरूर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. मेला समिति के अधिकारी मेले में सारी व्यवस्थाएं ठीक होने की बात कह रहे हैं. मेला समिति के अध्यक्ष गोपाल बोरा ने बताया नहर में पानी कम होने के चलते समिति ने श्रद्धालुओं के लिए अलग से भी स्नान की व्यवस्था की है.