ETV Bharat / state

वायरल हो रही पुलिस की 'गुरु' जी वाली तस्वीरें, बच्चों को समझा रहे फिजिक्स-मैथ्स की बारीकियां - Jaspur Police Latest News

जसपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर जगदीश सिंह और चौकी प्रभारी धर्मपुर गणेश भट्ट शनिवार को बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से फैज-ए-आम इंटर कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों को न केवल नशे से दूर रहने की शिक्षा दी, बल्की इंटर कक्षा के बच्चों को फिजिक्स और मैथ्स भी पढ़ायी.

Jaspur Police teaches Physics and Maths to children
सोशल मीडिया में वायरल हो रही 'मित्र' पुलिस की 'गुरु' जी वाली तस्वारें
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 10:26 PM IST

रुद्रपुर: जनपद में बढ़ते नशे को देखते हुए पुलिस प्रसाशन बच्चों को जागरुक करने में लगा हुआ है. शनिवार को जसपुर पुलिस बच्चों को जागरुक करने उनके स्कूल पहुंची. इस दौरान जागरुकता के साथ-साथ पुलिस ने बच्चों को फिजिक्स और मैथ्स भी पढ़ाई. पुलिसकर्मियों के पढ़ाने के फोटो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Jaspur Police teaches Physics and Maths to children
बच्चों को समझा रहे फिजिक्स-मैथ्स की बारीकियां.

जनपद पुलिस का एक नया रूप सामने आया है. जहां पर पुलिसकर्मी छात्र और छात्राओं को फिजिक्स और मैथ्स पढ़ा रहे हैं. तस्वीरें उधम सिंह नगर के जसपुर की हैं, जहां पर नशे और यातायात के नियमों के प्रति बच्चों को जागरुक करने पहुंची टीम ने बच्चों को नशे और यातायात के साथ-साथ फिजिक्स और मैथ्स की एक घंटे की क्लास दी. पुलिस के इस अवतार से न सिर्फ जनपद पुलिस वाह-वाही लूट रही है, बल्कि बच्चे भी इससे काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें- ATS में शामिल होगा पहला महिला कमांडो दस्ता, महाकुंभ में लगेगी ड्यूटी

दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीएस कुंवर ने जनपद में बढ़ रहे नशे को लेकर सभी थानों व चौकी इंचार्जों को बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता संदेश देने के निर्देश दिए. इसी कड़ी में जसपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर जगदीश सिंह और चौकी प्रभारी धर्मपुर गणेश भट्ट शनिवार को बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से फैज-ए-आम इंटर कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों को न केवल नशे से दूर रहने की शिक्षा दी, बल्कि इंटर कक्षा के बच्चों को फिजिक्स और मैथ्स भी पढ़ायी.

पढ़ें- बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

लगभग एक घंटे तक उन्होंने छात्रों को पढ़ाया. इस दौरान उन्होंने बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए. इसके अलावा उन्होंने युवाओं में बढ़ रहे नशे से दूर रह कर कैसे सफलता पाए, इसके बारे में भी जानकारी साझा की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनसे अपने अनुभव भी शेयर किए. करीब एक घंटे तक पढ़ने के बाद बच्चों ने उनसे बोर्ड परीक्षा से पहले एक बार और पढ़ाने का अनुरोध किया. पुलिसकर्मियों ने उनके अनुरोध को इस शर्त पर स्वीकार किया कि वे नशे से दूर रहेंगे साथ ही यातायात के नियमों का पालन करेंगे.

पढ़ें- सनातन धर्म के अजेय योद्धा हैं नागा साधु, आदि गुरू शंकराचार्य ने दी थी दीक्षा

इंस्पेक्टर जसपुर जगदीश सिंह ने बताया कि उन्होंने फिजिक्स और मैथ्स की बारीकियों से बच्चों को अवगत कराया. उन्होंने बताया महकमे में आने से पहले उन्होंने 8 साल तक स्कूल में 10 और 12वीं के बच्चों को फिजिक्स और मैथ्स पढ़ाई थी. उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को नशे से दूर रखें.

रुद्रपुर: जनपद में बढ़ते नशे को देखते हुए पुलिस प्रसाशन बच्चों को जागरुक करने में लगा हुआ है. शनिवार को जसपुर पुलिस बच्चों को जागरुक करने उनके स्कूल पहुंची. इस दौरान जागरुकता के साथ-साथ पुलिस ने बच्चों को फिजिक्स और मैथ्स भी पढ़ाई. पुलिसकर्मियों के पढ़ाने के फोटो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Jaspur Police teaches Physics and Maths to children
बच्चों को समझा रहे फिजिक्स-मैथ्स की बारीकियां.

जनपद पुलिस का एक नया रूप सामने आया है. जहां पर पुलिसकर्मी छात्र और छात्राओं को फिजिक्स और मैथ्स पढ़ा रहे हैं. तस्वीरें उधम सिंह नगर के जसपुर की हैं, जहां पर नशे और यातायात के नियमों के प्रति बच्चों को जागरुक करने पहुंची टीम ने बच्चों को नशे और यातायात के साथ-साथ फिजिक्स और मैथ्स की एक घंटे की क्लास दी. पुलिस के इस अवतार से न सिर्फ जनपद पुलिस वाह-वाही लूट रही है, बल्कि बच्चे भी इससे काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें- ATS में शामिल होगा पहला महिला कमांडो दस्ता, महाकुंभ में लगेगी ड्यूटी

दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीएस कुंवर ने जनपद में बढ़ रहे नशे को लेकर सभी थानों व चौकी इंचार्जों को बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता संदेश देने के निर्देश दिए. इसी कड़ी में जसपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर जगदीश सिंह और चौकी प्रभारी धर्मपुर गणेश भट्ट शनिवार को बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से फैज-ए-आम इंटर कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों को न केवल नशे से दूर रहने की शिक्षा दी, बल्कि इंटर कक्षा के बच्चों को फिजिक्स और मैथ्स भी पढ़ायी.

पढ़ें- बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

लगभग एक घंटे तक उन्होंने छात्रों को पढ़ाया. इस दौरान उन्होंने बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए. इसके अलावा उन्होंने युवाओं में बढ़ रहे नशे से दूर रह कर कैसे सफलता पाए, इसके बारे में भी जानकारी साझा की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनसे अपने अनुभव भी शेयर किए. करीब एक घंटे तक पढ़ने के बाद बच्चों ने उनसे बोर्ड परीक्षा से पहले एक बार और पढ़ाने का अनुरोध किया. पुलिसकर्मियों ने उनके अनुरोध को इस शर्त पर स्वीकार किया कि वे नशे से दूर रहेंगे साथ ही यातायात के नियमों का पालन करेंगे.

पढ़ें- सनातन धर्म के अजेय योद्धा हैं नागा साधु, आदि गुरू शंकराचार्य ने दी थी दीक्षा

इंस्पेक्टर जसपुर जगदीश सिंह ने बताया कि उन्होंने फिजिक्स और मैथ्स की बारीकियों से बच्चों को अवगत कराया. उन्होंने बताया महकमे में आने से पहले उन्होंने 8 साल तक स्कूल में 10 और 12वीं के बच्चों को फिजिक्स और मैथ्स पढ़ाई थी. उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को नशे से दूर रखें.

Last Updated : Feb 23, 2021, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.