रामनगर: उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में पुलिस ने नशा तस्कर की कार से 32 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद की (Police got 32 lakh rupees) है. पुलिस को आरोपी के घर पर अफीम होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की तो वहां से अफीम तो नहीं मिली, लेकिन कार से 32 लाख, 68 हजार 500 रुपए बरामद हुए हैं.
पुलिस ने जब आरोपी से नकदी के बारे में जानकारी ली तो वो कोई सही जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार को भी सीज कर दिया (drug smuggler car in Jaspur) है, जिसमें नकदी मिली थी. पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामविलास के पास अफीम है और इसकी इलाके में सप्लाई करने वाला है. रामविलास ने ये अफीम अपने घर में ही छिपा रखी है.
पढे़ं- रामनगर में तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार, फायर होने से खुद हुआ था घायल
जसपुर कोतवाल वीर सिंह ने बताया कि उन्होंने तत्काल एक टीम का गठन किया और उसे छापेमारी के लिए आरोपी राम विलास के घर भोगपुर डैम में भेजा. पुलिस की टीम ने घर का तलाशी ली तो उन्हें अफीम तो नहीं मिली, लेकिन आरोपी की आई20 कार से 32 लाख, 68 हजार 500 रुपए जरूर बरामद हुए हैं. पुलिस ने जब आरोपी से पैसे के बारे में जानकारी मांगी तो वो कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया. आरोपी के पास गाड़ी के कोई कागजात भी नहीं थे. इसीलिए पुलिस ने गाड़ी को भी सीज कर दिया है.