काशीपुर: जसपुर से कांग्रेसी विधायक आदेश सिंह चौहान ने उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है. साथ ही कांग्रेसी विधायक ने प्रदेश में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीरो टॉलरेंस नीति को पूरी तरह झूठा करार दिया है. उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के विकास कार्यों में अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मिलीभगत से निविदाओं में जमकर गोलमाल किया जा रहा है.
कांग्रेस विधायक आदेश सिंह ने बताया कि इसकी जांच एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर कराई जाए तो पूरे जिले में भ्रष्टाचार उजागर हो जाएगा. विधायक चौहान ने इसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है. उन्होंने बताया कि बीती 31 मई 2017 को विभागीय लागत पर भी ठेकेदारों को टेंडर स्वीकृत किए गए हैं. ऐसे ही 7 दिसंबर 2017 की निविदाओं में भी मात्र 0.10 प्रतिशत से कम निविदा दाताओं की निविदा स्वीकृत की गई. वहीं 21 जून 2018 को निविदाओं में 0.05 प्रतिशत कम दर्शाकर निविदादाता को स्वीकृत की गई.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने ट्विटर पर शेयर किये योगासन तो बाबा रामदेव ने Etv भारत को बताए इनके फायदे
जसपुर विधायक आदेश चौहान ने बताया कि यदि यह निविदाएं सही रूप से प्रकाशित की जातीं तो 15 से 20 प्रतिशत न्यूनतम दर पर निविदाएं स्वीकृत होती, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व की बचत होती. साथ ही विभाग द्वारा दिए गए करोड़ों रुपए का नुकसान होने से बच जाता.