ETV Bharat / state

ITI काशीपुर ने बनाई डबल पैडल मशीन, बिना नल को हाथ लगाए करें हैंड वॉश - पैरों से हैंडवाश

काशीपुर आईटीआई ने डबल फुट ऑपरेटेड हैंड वॉश स्टेशन बनाया है. जिससे बिना छुए ही पैरों के जरिए आसानी से हैंड वॉश कर सकते हैं.

kashipur news
डबल फूट ऑपरेटेड हैंड वॉश
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 7:42 PM IST

काशीपुरः बाजपुर रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के शिक्षकों और अन्य स्टाफ ने डबल फूट ऑपरेटेड वॉशिंग स्टेशन मशीन तैयार किया है. इस मशीन को बिना हाथ लगाए ही पैरों से ऑपरेट कर सकते हैं. जिससे अलग-अलग पैरों से दबाने से हैंडवॉश और पानी निकलेगा.

आईटीआई ने बनाई डबल पैडल मशीन.

दरअसल, इस मशीन के जरिए बिना हाथ लगाए ही पैरों की मदद से ही हैंड वॉश किया जा सकेगा. इस मशीन को डबल फूट ऑपरेटेड हैंड वॉश स्टेशन नाम दिया गया है. इस मशीन में दो पैडल दिए गए हैं. जिसमें एक पर पैर रखकर दबाने से लिक्विड सोप आपके हाथ में आ जाएगा तो वहीं, दूसरे पैडल पर पैर रखकर दबाने से वॉशवेशन से पानी आ जाएगा. जिससे आप आसानी से हैंड वॉश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित होगी चौरासी कुटिया, कवायद तेज

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के स्टाफ ने पहले भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मैनुअल हैंड सैनिटाइजर मशीन और सोप डिस्पेंसर मशीन का निर्माण किया था. संस्थान के अनुदेशकों की ओर से निर्मित इस मशीन का इस्तेमाल विवाह समारोह, सरकारी कार्यालयों के अलावा अन्य निजी संस्थानों समेत अनेक जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

काशीपुरः बाजपुर रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के शिक्षकों और अन्य स्टाफ ने डबल फूट ऑपरेटेड वॉशिंग स्टेशन मशीन तैयार किया है. इस मशीन को बिना हाथ लगाए ही पैरों से ऑपरेट कर सकते हैं. जिससे अलग-अलग पैरों से दबाने से हैंडवॉश और पानी निकलेगा.

आईटीआई ने बनाई डबल पैडल मशीन.

दरअसल, इस मशीन के जरिए बिना हाथ लगाए ही पैरों की मदद से ही हैंड वॉश किया जा सकेगा. इस मशीन को डबल फूट ऑपरेटेड हैंड वॉश स्टेशन नाम दिया गया है. इस मशीन में दो पैडल दिए गए हैं. जिसमें एक पर पैर रखकर दबाने से लिक्विड सोप आपके हाथ में आ जाएगा तो वहीं, दूसरे पैडल पर पैर रखकर दबाने से वॉशवेशन से पानी आ जाएगा. जिससे आप आसानी से हैंड वॉश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित होगी चौरासी कुटिया, कवायद तेज

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के स्टाफ ने पहले भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मैनुअल हैंड सैनिटाइजर मशीन और सोप डिस्पेंसर मशीन का निर्माण किया था. संस्थान के अनुदेशकों की ओर से निर्मित इस मशीन का इस्तेमाल विवाह समारोह, सरकारी कार्यालयों के अलावा अन्य निजी संस्थानों समेत अनेक जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.