खटीमा :इज्जत नगर मंडल के डीआरएम सीमांत क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे. डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे टिकटिंग व्यवस्था और निर्माण कार्यों का जायजा लिया. साथ ही बेहतर यात्री सुविधाएं देनी की बात कही.
वहीं पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के रेल प्रबंधक दिनेश सिंह ने भोजीपुरा (बरेली) से लेकर टनकपुर तक रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम दिनेश सिंह ने उत्तराखंड के टनकपुर, बनबसा और खटीमा रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया.
इस दौरान इज्जत नगर मंडल के रेल प्रबंधक ने कहा कि वो पीलीभीत से टनकपुर तक यात्री सुविधाओं की जांच के लिए निकले थे. जांच के दौरान जो कमियां पाई गई हैं, उन्हें दूर करने के आदेश दिए गए हैं.