खटीमा: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर और चंपावत जनपद स्थित भारत- नेपाल सीमा हाई एलर्ट पर है. जिसके मद्देनदर एसएसबी, पुलिस और खुफिया विभाग खटीमा-नेपाल सीमा पर काफी सतर्कता बरत रहे हैं. बनबसा से लगी नेपाल सीमा पर विगत एक माह के भीतर चार चाइनीज व्यक्ति और एक पाकिस्तानी महिला पकड़े जाने के बाद से बॉर्डर पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
बॉर्डर पर जहां गुप्तचर एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बॉर्डर पर तैनात एसएसबी और पुलिस को हर आने- जाने पर पैनी नजर के साथ ही सघनता से चेकिंग की जा रही है. गौर हो कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसबी के साथ पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. सीमा पर एसएसबी जवान कांबिग कर नेपाल सीमा पर आने-जाने वाले राहगीरों से पूछताछ कर रहे हैं. जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकें.
पढ़ें-जल्द बदलेगी नवोदय विद्यालयों की तस्वीर, मौजूद होंगी राष्ट्रीय स्तर की हर सुविधाएं
वहीं, सीओ कमला बिष्ट ने बताया कि विगत कुछ समय के भीतर नेपाल बॉर्डर पर चार चाइनीज व्यक्ति और एक पाकिस्तानी मूल की महिला पकड़े जाने के बाद नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा जांच एजेंसियां लगातार हर आने-जाने वाले की सघनता से चेकिंग कर रही हैं. वहीं, संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी ली जा रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके.