ETV Bharat / state

कोरोना अलर्ट: भारत-नेपाल के अधिकारियों ने बॉर्डर का किया निरीक्षण, सभी यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग - खट

भारत-नेपाल की सीमा पर बसे खटीमा तहसील के पास दोनों देश के अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण कर आवागमन के लिए एक रास्ता चिन्हित किया. इसके अलावा अनाधिकृत रास्तों को बंद करने और आवाजाही वाले मार्ग पर मेडिकल कैंप लगाकर कोरोना वायरस को लेकर लोगों का स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया.

khatima
भारत नेपाल सीमा निरीक्षण
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 8:33 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा की नेपाल से लगी सीमा पर नेपाल और उत्तराखंड के प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण कर दोनों देशों के नागरिकों के आवागमन के लिए एक रास्ता चिन्हित किया. चिन्हित रास्ते पर कोरोना की स्कैनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चेक पोस्ट बनाई है. अभी तक पांच हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कैनिंग कर चुकी है.

भारत नेपाल सीमा निरीक्षण

खटीमा तहसील से लगे नेपाल की 12 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है. इस खुली सीमा पर 5 से अधिक गैर अधिकृत कच्चे रास्ते हैं. जिससे दोनों देश के नागरिक आवागमन करते हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम मेलाघाट में एसएसबी चौकी के पास चेक पोस्ट बनाकर आने-जाने वाले नागरिकों का कोरोना वायरस को लेकर चेकअप कर रही है. जिसके चलते अन्य रास्तो से नेपाल से आने वाले लोग बगैर स्कैनिंग के भारत में प्रवेश कर रहे हैं, वहीं आज नेपाल और उत्तराखंड खटीमा के अधिकारियों ने दोनों देश की खुली सीमा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रास्तों को बंद करने, मेलाघाट के पास नौघाट पर आने जाने का रास्ता खोलने और मेडिकल टीम को कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़े: सावधान! कोरोना के नाम पर हो सकती है बड़ी धोखेबाजी

वहीं, एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने बताया कि नेपाल बॉर्डर पर सभी गैर अनाधिकृत रास्तों को बंद कर दिया गया है और नौघाट से ही आवागमन शुरू किया जा रहा है साथ ही मेडिकल टीम कैंप लगाकर आने जाने वालों का चेकअप करेगी.

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा की नेपाल से लगी सीमा पर नेपाल और उत्तराखंड के प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण कर दोनों देशों के नागरिकों के आवागमन के लिए एक रास्ता चिन्हित किया. चिन्हित रास्ते पर कोरोना की स्कैनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चेक पोस्ट बनाई है. अभी तक पांच हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कैनिंग कर चुकी है.

भारत नेपाल सीमा निरीक्षण

खटीमा तहसील से लगे नेपाल की 12 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है. इस खुली सीमा पर 5 से अधिक गैर अधिकृत कच्चे रास्ते हैं. जिससे दोनों देश के नागरिक आवागमन करते हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम मेलाघाट में एसएसबी चौकी के पास चेक पोस्ट बनाकर आने-जाने वाले नागरिकों का कोरोना वायरस को लेकर चेकअप कर रही है. जिसके चलते अन्य रास्तो से नेपाल से आने वाले लोग बगैर स्कैनिंग के भारत में प्रवेश कर रहे हैं, वहीं आज नेपाल और उत्तराखंड खटीमा के अधिकारियों ने दोनों देश की खुली सीमा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रास्तों को बंद करने, मेलाघाट के पास नौघाट पर आने जाने का रास्ता खोलने और मेडिकल टीम को कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़े: सावधान! कोरोना के नाम पर हो सकती है बड़ी धोखेबाजी

वहीं, एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने बताया कि नेपाल बॉर्डर पर सभी गैर अनाधिकृत रास्तों को बंद कर दिया गया है और नौघाट से ही आवागमन शुरू किया जा रहा है साथ ही मेडिकल टीम कैंप लगाकर आने जाने वालों का चेकअप करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.