रुद्रपुर: जिला चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के दफ्तर में महिला के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला के पति ने सीएमओ को इसकी शिकायत की है. सीएमओ ने आरोपी कर्मचारी का मेडिकल कराया है.
जानकारी के मुताबिक, महिला और उसका पति सीएमओ कार्यालय के बाहर चाय की दुकान लगाते हैं. शुक्रवार को महिला चाय लेकर सीएमओ कार्यालय में गई थी, तभी गेट पर तैनात एक कर्मचारी ने उसके साथ अभद्रता की. महिला का आरोप है कि गेट पर तैनात कर्मचारी ने उसके साथ धक्का मुक्की की है. इस बाद वहां पर काफी हंगामा हुआ.
पढ़ें- चमोली आपदा में क्षतिग्रस्त ऋषिगंगा बेली ब्रिज पर आवाजाही शुरू, सेना के वाहनों को अनोखी सलामी
मामले की सूचना मिलते ही सीएमओ देवेंद्र पंचपाल भी मौके पर पहुंचे. सीएमओ ने तत्काल कर्मचारी का मेडिकल कराया. इस मामले में पीड़िता के पति ने सीएमओ देवेंद्र पंचपाल शिकायती पत्र देते हुए आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, जब इस संबंध में सीएमओ ने बात की तो वे कुछ न बोलते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए.