खटीमा: लंबी पैरवी के बाद डेयरी फेडरेशन को आयकर विभाग से बड़ी राहत मिली है. आयकर विभाग द्वारा 22 सितंबर को दिए निर्णय में डेयरी फेडरेशन उधमसिंह नगर को खाता सीज कर टैक्स के रूप में जब्त किये गए लगभग 64 लाख 90 हजार रुपये वापस करने के आदेश कर दिए हैं. साथ ही भविष्य में उधमसिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ से किसी भी प्रकार के आयकर न लिए जाने की भी छूट दी गई है.
इस निर्णय के बाद डेयरी फेडरेशन उधम सिंह नगर में खुशी का माहौल है. उधम सिंह नगर डेयरी संघ के चेयरमैन अर्जुन रौतेला ने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ है कि इनकम टैक्स विभाग ने संस्था के जब्त लगभग 65 लाख रुपयों को रिलीज किया है. इस कार्य में नारायण चंद एंड एसोसिएट टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
पढ़ें- उत्तराखंड में केजरीवाल ने की वादों की बौछार, 6 महीने में 1 लाख नौकरी और 5 हजार का भत्ता
उधमसिंह नगर डेयरी फेडरेशन को लगभग 64 लाख 90 हजार रुपये वापस किये गये हैं. उधमसिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ के चार्टर्ड एकाउंटेंट नारायण चंद ने बताया कि लंबी पैरवी के बाद आखिर विभाग के 65 लाख रुपये डेयरी संस्था को देने के आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही वह जल्द ही इस राशि के ब्याज हेतु भी आयकर विभाग पत्र जारी करेगा. उनका पूरा प्रयास रहेगा कि किसानों की गाढ़ी कमाई का एक-एक रुपया व उधमसिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ को वापस दिलवाया जाये.
पढ़ें- केजरीवाल के नौकरी-भत्ता वाले दावों में कितना दम ? दिल्ली में साढ़े 6 साल में 406 को नौकरी दी !
बता दें इनकम टैक्स ने साल 2011-12 वित्तीय वर्ष के टैक्स के रूप में उधमसिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ के खाते को सीज कर दिया था. इस दौरान लगभग 65 लाख रुपये भी जब्त किए गए थे, जो अब लंबी लड़ाई के बाद रिलीज कर दिये गये हैं.