बाजपुरः उधम सिंह नगर के बाजपुर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने करोड़ों की लागत से बने रोडवेज बस स्टैंड के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि बाजपुर में लोगों द्वारा लंबे समय से रोडवेज बस स्टैंड बनाने की मांग की जा रही थी. लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बाजपुर के एसडीएम आवास के समीप रोडवेज बस स्टैंड बनाने की बात कही थी. जिसके चलते शनिवार मंत्री यशपाल आर्य ने 3 करोड़ 72 लाख की लागत से बने रोडवेज बस स्टैंड के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने नवनिर्मित बस स्टैंड से निकलने वाली पहली बस का फीता काटा और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ेंः 20 साल में 50,000 हेक्टेयर वन भूमि विभागों को आवंटित, पर्यावरणविद चिंतित
इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि बाजपुर की जनता की मांग को देखते हुए रोडवेज बस स्टैंड के भवन का निर्माण कराया गया है. जल्द ही इस रोडवेज बस स्टैंड को डिपो में तब्दील किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में प्रदेश के विकास को तेजी देने का काम कर रही है, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा.