रुद्रपुर: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. वहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए निर्वाचन आयोग भी काफी एहतियात बरत रहा है. उधमसिंह नगर जिले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले से सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि जिन कार्यालयों में कर्मचारियों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, उनके विभागाध्यक्षों का एक माह का वेतन रोक दिया जाए.
देश भर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की गतिविधियों के बीच कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. यही कारण है कि प्रशासन अब थोड़ा सख्ती के मूड में नजर आ रहा है. शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उप निर्वाचन अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने कोरोना और चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.
इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने जिले के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि, जिन विभागों के कर्मचारियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, उनके कार्यालयाध्यक्षों का एक माह का वेतन रोक दिया जाए. उन्होंने बताया इस बार प्रत्येक मतदान केन्द्रों में बायोमेडिकल बकेट, थैली, थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर, पीपीई किट, ग्लब्ज आदि आशा के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे.
उन्होंने बताया कोई भी मतदान कार्मिक अगर पीपीई किट पहनना चाहता है तो उसे पीपीई किट उपलब्ध कराई जायेगी. मेडिकल वेस्ट केवल चिकित्सा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई डस्टबिन में ही डाला जायेगा. मतदान के बाद इस मेडिकल वेस्ट डस्टबिन को चिकित्सा विभाग द्वारा नष्ट किया जायेगा.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड के नियमों का पालन सख्त रूप में करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के चलते आज बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी कर्मचारी बिना वैक्सीनेशन के न रह पाए. अगर इसके बाद भी कोई कर्मचारी बिना वैक्सीनेशन के पाए जाते हैं तो कार्यालयाध्यक्षों का एक माह का वेतन रोक दिया जाएगा.