गदरपुरः नगर की सभी मस्जिदों के इमामों और समाजसेवी टोनी पठान ईद की नमाज और अलविदा की नमाज की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे. उन्होंने तहसील में कार्यरत मोहम्मद उमर नायब नाजिर को ज्ञापन सौंपा और मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए अनुमति मांगी.
गदरपुर की मस्जिदों के तमाम इमामों और समाजसेवी टोनी पठान ने कहा कि आगामी आगे रमजान माह का आखिरी जुमा है. मुस्लिम लोग अलविदा की नमाज अदा कर देश में अमन चैन के लिए दुआएं करते हैं. ऐसे में जुमा, अलविदा नमाज मस्जिदों में अदा करने की अनुमति दी जाए.
ये भी पढ़ेंः जज्बे को सलाम: लॉकडाउन में शहर से गांव पहुंचे प्रवासी बना रहे सड़क, हो रही सराहना
वहीं, समाजसेवी टोनी पठान ने कहा कि ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में अदा करने के लिए भी स्थानीय प्रशासन अनुमति दे. मुसलमानों के लिए रमजान बेहद पाक और मुकद्दस है. जुमे को रमजान का आखिरी अशरा होगा. ऐसे में जुमा और अलविदा की नमाज अदा करने के लिए अनुमति दी जाए.