खटीमाः जिले में अवैध खनन का कारोबार थमने के नाम नहीं ले रहा है. यहां पर खनन माफिया बेखौफ खनन के कारोबार अंजाम दे रहे हैं. इतना ही नहीं बरसात के बावजूद भी धडल्ले से अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है. लगातार मिल रही शिकायत के बाद वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया है.
बता दें कि वन विभाग को बीते लंबे समय से वन भूमि से अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिल रही थी. जिस पर कारवाई करते हुए राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने शनिवार को गोशीकुआं गांव से लगे क्षेत्र में छापा मारकर एक ट्रैक्टर- ट्राली को पकड़ा है. जिसे टीम ने सीज कर दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः आ अब लौटें: उजड़े गांव की ये है कहानी, बच्चों की राह देखते-देखते पथरा गईं बुजुर्ग आंखें
वन क्षेत्राधिकारी बीएस बिष्ट का कहना है कि काफी समय से वन क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की शिकायत मिल रही थी. मौके पर अवैध मिट्टी खनन से भरी हुई एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ी है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.