खटीमा: प्रशासन के लाख दावे के बावजूद खटीमा और नानकमत्ता में अवैध मिट्टी खनन का कार्य लगातार जारी है. खटीमा और नानकमत्ता में दिन और रात खनन कार्य लगातार चल रहा है. वहीं, खनन माफिया के खिलाफ प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा और नानकमत्ता में लॉकडाउन में मिट्टी खनन माफिया अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस अवैध खनन पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम है. सीमांत क्षेत्र खटीमा में दिन-रात मिट्टी का खनन बेरोकटोक हो रहा है.
पढ़ें: सितारगंज केंद्रीय कारागार में पहुंचा कोरोना वायरस, पांच कैदी मिले संक्रमित
दूसरी तरफ प्रशासन से मिट्टी खनन की परमिशन की आड़ में सरेआम मानक से अधिक मिट्टी का खनन हो रहा है. बावजूद माफिया पर प्रशासन की कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. तहसीलदार मिट्टी खनन की परमिशन एसडीएम के जरिए से हवाला देते नजर आए. साथ ही सीमांत क्षेत्र में अवैध रूप से खनन होने पर उसकी जांच करने की तहसीलदार ने दलील भी दी.