काशीपुर: पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने 122 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
बता दें कि त्योहार का सीजन नजदीक आते ही अवैध शराब की तस्करी तेज हो जाती है. जिससे सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान होता है. आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी द्वारा एएसपी राजेश भट्ट के निर्देश पर 28 सितंबर को आईटीआई थाना गेट के सामने पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इसी बीच एक पिकअप वाहन को रोककर जब चेकिंग की गई तो उसमें 122 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. साथ ही पिकअप में सवार दोनों तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : AAP ने कृषि बिल के मुद्दे पर मांगा हरभजन सिंह चीमा से इस्तीफा
पूछताछ में आरोपियों की पहचान सुखदेव उर्फ देव पुत्र राम आसरे, निवासी पूरनपुर जिला पीलीभीत और मिथुन मंडल पुत्र अरूण मंडल, निवासी ठाकुर नगर थाना ट्रांजिट कैम्प ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शराब को लेकर रुद्रपुर ले जा रहे थे. त्योहार का सीजन आने वाला है इसलिए शराब की बिक्री ज्यादा होती है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.