ETV Bharat / state

IGL पूरी कर रहा ऑक्सीजन की कमी, हल्द्वानी और रुद्रपुर के लिए भेजी 15 टन ऑक्सीजन - Corona cases in Uttarakhand

आईजीएल ने 15 टन ऑक्सीजन हल्द्वानी और रुद्रपुर के लिए भेजा है.

IGL dispatches 15 tonne of oxygen filled tankers to Haldwani and Rudrapur
IGL पूरी कर रहा ऑक्सीजन की कमी
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 7:59 PM IST

काशीपुर: इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड कंपनी (आईजीएल) ने प्रदेश के अस्पतालों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. कंपनी प्रबंधन के अनुसार फिलहाल कंपनी में ऑक्सीजन की उपलब्धता के आधार पर रोजाना 15 से 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति अस्पतालों में करने का लक्ष्य रखा गया है.

आईजीएल काशीपुर के प्रमुख (वित्त एवं प्रशासन) मधुप मिश्रा ने बताया कि आईजीएल कंपनी के काशीपुर प्लांट में प्रतिदिन करीब 20 टन मेडिकल ग्रेड तरल ऑक्सीजन उत्पादन करने की क्षमता है. कोरोना संक्रमण के बाद मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की काफी जरूरत पड़ रही है. प्रदेश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए कंपनी ने उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 60 टन करने की प्रक्रिया शुरू की है, जो औद्योगिक ग्रेड ऑक्सीजन को मेडिकल ग्रेड में परिवर्तित करने से हुआ है.

पढे़ं- ऐसे चल रहा IPL पर सट्टेबाजी, तीन महीने में 40 मुकदमे दर्ज, 74 लोग गिरफ्तार

ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर सोमवार को डीएम ऊधमसिंह नगर रंजना राजगुरू ने कुछ कंपनी प्रबंधकों के साथ बैठक भी की थी. जिसके बाद आईजीएल के चेयरमैन यूएस भरतरिया ने निर्णय लिया कि आईजीएल रोजाना अस्पतालों को 15 से 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगी.

डिमांड के अनुुसार प्रदेश के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में कहीं भी ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी. कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी रमेश उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को इसकी शुरूआत करते हुए 15 टन ऑक्सीजन हल्द्वानी और रुद्रपुर के लिए भेजी गई है.

काशीपुर: इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड कंपनी (आईजीएल) ने प्रदेश के अस्पतालों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. कंपनी प्रबंधन के अनुसार फिलहाल कंपनी में ऑक्सीजन की उपलब्धता के आधार पर रोजाना 15 से 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति अस्पतालों में करने का लक्ष्य रखा गया है.

आईजीएल काशीपुर के प्रमुख (वित्त एवं प्रशासन) मधुप मिश्रा ने बताया कि आईजीएल कंपनी के काशीपुर प्लांट में प्रतिदिन करीब 20 टन मेडिकल ग्रेड तरल ऑक्सीजन उत्पादन करने की क्षमता है. कोरोना संक्रमण के बाद मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की काफी जरूरत पड़ रही है. प्रदेश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए कंपनी ने उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 60 टन करने की प्रक्रिया शुरू की है, जो औद्योगिक ग्रेड ऑक्सीजन को मेडिकल ग्रेड में परिवर्तित करने से हुआ है.

पढे़ं- ऐसे चल रहा IPL पर सट्टेबाजी, तीन महीने में 40 मुकदमे दर्ज, 74 लोग गिरफ्तार

ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर सोमवार को डीएम ऊधमसिंह नगर रंजना राजगुरू ने कुछ कंपनी प्रबंधकों के साथ बैठक भी की थी. जिसके बाद आईजीएल के चेयरमैन यूएस भरतरिया ने निर्णय लिया कि आईजीएल रोजाना अस्पतालों को 15 से 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगी.

डिमांड के अनुुसार प्रदेश के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में कहीं भी ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी. कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी रमेश उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को इसकी शुरूआत करते हुए 15 टन ऑक्सीजन हल्द्वानी और रुद्रपुर के लिए भेजी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.