खटीमा: पत्नी से मामूली कहासुनी पर पति ने अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली. पति को बचाने के प्रयास में पत्नी भी आग में झुलस गई. पड़ोसियों ने दोनों को गंभीर हालत में नागरिक चिकित्सालय खटीमा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पति-पत्नी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
बता दें कि, अंजनिया गांव में पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिस पर गुस्से में आकर पति ने कमरे का दरवाजा बंद कर अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली. पति को बचाने के प्रयास में पत्नी भी आग में झुलस गई. पत्नी के शोर मचाना पर पड़ोसियों ने वहां पहुंचकर पति-पत्नी के कपड़ों में लगी आग को बमुश्किल बुझाया.
पढ़ें: पिथौरागढ़: आदमखोर गुलदार से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम
पड़ोसियों द्वारा 108 की मदद से दोनों को सरकारी अस्पताल खटीमा में भर्ती किया गया. जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि महिला लगभग 85 प्रतिशत व पति लगभग 60 प्रतिशत झुलस गए हैं.