खटीमा: अवैध संबंधों के शक में पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद पति ने पुलिस के पास जाकर खुद ही आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं, पुलिस आरोपी पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
मामला उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा के झनकईया थाना क्षेत्र स्थित बगुलिया गांव का है. जहां पति द्वारा अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार आरोपी निकेश अधिकारी ने अपनी पत्नी मीरा की गले में चेन डालकर हत्या की है. जिसके बाद आरोपी द्वारा थाने पहुंचकर खुद आत्मसमर्पण कर दिया गया.
पढे़ं- पर्यटन दिवसः साहसिक खेलों का केंद्र बना ऋषिकेश, एडवेंचर के लिए विदेशों से भी पहुंच रहे लोग
अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर देवेंद्र पींचा ने बताया कि बगुलिया गांव निवासी निकेश अधिकारी ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी मीरा की हत्या की है. जिसके बाद आरोपी द्वारा सरेंडर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पत्नी की हत्या के आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया जा रहा है.