काशीपुर: उत्तराखंड में तीन तलाक के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. काशीपुर में दहेज में प्लॉट नहीं मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर जलाने का प्रयास किया और असफल होने पर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता महिला ने हेल्पलाइन में तहरीर देकर ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
मोहल्ला हजरतनगर अल्लीखां निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उसकी शादी 22 अप्रैल 2015 को मोहल्ले के हबीब पुत्र हफीज के साथ हुई. तहरीर में पीड़िता ने कहा कि शादी में उसके मायके वालों ने उपहार स्वरूप काफी दहेज भी दिया था. लेकिन ससुराली इससे संतुष्ट नहीं थे.
ये भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक: बीच बाजार पत्नी को दिया तलाक, मुकदमा दर्ज
कम दहेज लाने का ताना देकर मारपीट कर मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न करने लगे. आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में 100 गज का प्लॉट की मांग कर रहे हैं. पीड़िता ने बताया कि 3 नवंबर को रात्रि करीब 12.30 उसके पति और अन्य ससुराल वालों ने 100 गज प्लाट की मांग दोहराते हुए मारपीट की तथा जलाने की कोशिश की. इस दौरान असफल रहने पर पति ने तीन तलाक दे किया. फिलहाल पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच में जुट गई है.